यूपी में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सीएम योगी ने कमर कसी, तैयारियां हुई तेज अभी स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करना है :- सांसद मेनका संजय गांधी ने 12 मई बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर मुख्यमंत्री के ओएसडी आर.एन. सिंह से संसदीय क्षेत्र के विरसिंहपुर स्थित 100 बेड के अस्पताल को जल्द से जल्द क्रियाशील कराने का आग्रह किया है। सांसद मेनका संजय गांधी ने ओएसडी को अवगत कराया कि उक्त अस्पताल के निर्माण का कार्य कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया गया है। राजकीय निर्माण निगम ने अस्पताल को अभी तक स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित नहीं किया है।
मरीजों के उपचार में मददगार हो :- सांसद मेनका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी के ओएसडी आर.एन.सिंह से आग्रह किया कि उक्त अस्पताल के अवशेष कार्यों को जल्द पूर्ण कराने तथा स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने के लिए संबंधितों को निर्देशित करें, ताकि विरसिंहपुर अस्पताल कोरोना आपदा के दौरान क्रियाशील होकर मरीजों के उपचार में योगदान दे सके।
मिला शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन :- वही सांसद मेनका गांधी की ओर से सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने भी विरसिंहपुर अस्पताल को क्रियाशील कराने के लिए बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से दूरभाष पर वार्ता की है। अपर मुख्य सचिव गृह ने प्रतिनिधि रणजीत कुमार से अस्पताल को जल्द से जल्द क्रियाशील कराने के लिए आश्वस्त किया है।