scriptअब सुल्तानपुर होकर गुजरेंगी 18 ट्रेनें, जनवरी में चार दिन रद रहेगी ये ट्रेन, जानें क्यों लिया गया फैसला? | 18 trains pass through Sultanpur Sadbhavna Express four days canceled in January | Patrika News
सुल्तानपुर

अब सुल्तानपुर होकर गुजरेंगी 18 ट्रेनें, जनवरी में चार दिन रद रहेगी ये ट्रेन, जानें क्यों लिया गया फैसला?

Rail Update: बाराबंकी में रेल लाइन के दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग के के चलते लखनऊ मंडल ने 18 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। आइए विस्तार से जानते हैं।

सुल्तानपुरDec 14, 2023 / 12:09 pm

Vishnu Bajpai

train_inquiry_update.jpg
Rail Update in UP: सुल्तान और इसके आसपास के जिलों से दक्षिण भारत और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बाराबंकी में रेल ट्रैक का दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 18 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने ने बताया कि बीते मंगलवार से बाराबंकी में रेल ट्रैक के दोहरीकरण का काम शुरू हो चुका है। इसके साथ यहां नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी होना है। ऐसे में 18 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेनें 15 जनवरी तक सुल्तानपुर से चलाई जाएंगी। जबकि अप और डाउन सद्भावना एक्सप्रेस तीन और चार तथा 10 और 11 जनवरी को निरस्त रहेगी।
सुल्तानपुर से चलेंगी ये ट्रेनें
बाराबंकी में रेल ट्रैक पर काम होने के चलते 15 जनवरी तक अप और डाउन 18 जोड़ी ट्रेनें सुल्तानपुर से होकर गुजरेंगी। इनमें से गाड़ी संख्या 12511, जो गोरखपुर से कोच्चुवेली के लिए राप्ती सागर एक्सप्रेस है, 14 दिसंबर से 15 जनवरी तक यात्रा करेगी। उसी तरह, गाड़ी संख्या 12512 कोच्चुवेली से गोरखपुर के लिए राप्ती सागर एक्सप्रेस 10 जनवरी तक सुल्तानपुर से गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 12521 बरौनी से एर्नाकुल्लम के लिए राप्ती सागर एक्सप्रेस 18 दिसंबर से 8 जनवरी तक इसी रूप में सुल्तानपुर को पार करेगी। गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुल्लम से बरौनी के लिए राप्ती सागर एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक इस रूप में गुजरेगी। गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर से सिंकदराबाद एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12590 सिंकदराबाद से गोरखपुर एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 11 जनवरी तक सुल्तानपुर से गुजरेगी।
इसके बाद, गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर से यशवंतपुर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12592 यशवंतपुर से गोरखपुर एक्सप्रेस 11 दिसंबर से 9 जनवरी तक इस रूप में सुल्तानपुर को पार करेगी। गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर से यशवंतपुर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर से गोरखपुर एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 11 जनवरी तक इसी रूप में सुल्तानपुर से गुजरेगी। गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर से यशवंतपुर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 22533 यशवंतपुर से गोरखपुर एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 15 जनवरी तक सुल्तानपुर से गुजरेगी।
https://youtu.be/EpLeCFklvDE

Hindi News/ Sultanpur / अब सुल्तानपुर होकर गुजरेंगी 18 ट्रेनें, जनवरी में चार दिन रद रहेगी ये ट्रेन, जानें क्यों लिया गया फैसला?

ट्रेंडिंग वीडियो