bell-icon-header
सुकमा

Sukma Naxal: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से वार, इलाके में फैली दहशत

Sukma Naxal: सुकमा जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में जिले के भेज्जी थाना क्षेत्रान्तर्गत अंतर्गत ग्राम भंडारपदर के ग्रामीण सोयम पांडू पिता सोयम कोसा (50) को धारदार हथियार से हत्या कर दिया।

सुकमाSep 27, 2024 / 08:25 am

Shradha Jaiswal

Sukma Naxal: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में जिले के भेज्जी थाना क्षेत्रान्तर्गत अंतर्गत ग्राम भंडारपदर के ग्रामीण सोयम पांडू पिता सोयम कोसा (50) को धारदार हथियार से हत्या कर दिया। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें

Sukma Naxal Attack : सुकमा नक्सली मुठभेड़ का ड्रोन VIDEO, हमले के पीछे हिड़मा का हाथ.. देखें कैसे नक्सलियों ने जवानों को घेरा

Sukma Naxal: सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने बीजीएल दागे

Sukma Naxal: बीती रात तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित पूसुगुप्पा सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। बताया जाता हैं कि नक्सलियों ने लगभग 10 राउंड बीजीएल रॉकेट लॉन्चर से फायरिंग किया। बाद में सीआरपीएफ 81 बटालियन के जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग निकले। हमले में किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं हैं। सीआरपीएफ का यह कैंप तेलंगाना प्रान्त के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के चेरला मंडल में स्थित हैं।

नक्सलियों के दो सप्लायर विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के 2 नक्सली सप्लायरों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से विस्फोटक तैयार करने के सामान भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश जेल भेज दिया गया है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि पूछताछ में इन्होंने अपना नाम मंतोष मण्डल व एस. नागार्जुन बताया।
इनके कब्जे से 2 किग्रा यूरिया पाउडर, 2 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाइट्रेट, 3 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 2 पैकेट, 1 टिफिन बम, 2 तार युक्त डेटोनेटर एवं 3 नग नक्सल साहित्य सहित अन्य सामान बरामद किया गया।

Hindi News / Sukma / Sukma Naxal: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से वार, इलाके में फैली दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.