यह भी पढ़ें
दोस्ती का खौफनाक अंत! मामूली सी बात पर कटर से काटा दोस्त का गला, फिर नग्न कर तालाब में फेंकी लाश…आरोपी गिरफ्तार
Naxalite surrendered: ‘पूना नर्कोम अभियान’ से प्रभावित होकर नक्सल विचारधारा एवं उनके शोषण स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सीआरसी कंपनी नंबर 02 का (पीपीसीएम) रोशन उर्फ सम्मैया सोड़ी पिता सोड़ी लच्छा (उम्र 30 वर्ष) ग्राम बुर्कलंका पान्तापारा किस्टाराम थाना जिला सुकमा का निवासी है। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’ के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल संगठन में सीआरसी कंपनी नंबर 02 के आठ लाख के इनामी नक्सली रोशन उर्फ सम्मैया सोड़ी ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि लगातार पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलियों के कोर (Dreaded Naxalite Sammaiya Sodhi) एरिया में कैंप स्थापित करने एवं लगातार सर्च ऑपरेशन करने की वजह से दबाव बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से बड़े नक्सली भी आत्म समर्पण कर रहे है।