Naxalite Arrest: पुलिस ने नक्सलियों को ऐसे धरदबोचा
जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना फुलबगड़ी से जिला बल की एक पार्टी बड़सेट्टी और आस-पास के क्षेत्रों में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम बड़ेसट्टी बुरदापारा और करकापारा के बीच नाला के पास जंगल में
पुलिस पार्टी ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।
ये दोनों नक्सली पुलिस को देख कर छिपने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान माड़वी मंगा (40 वर्ष) और माड़वी भीमाराम (21 वर्ष) के रूप में हुई।
यह सामग्री बरामद
Naxalite Arrest: कड़ाई से पूछताछ करने पर, उनकी निशानदेही पर सुरक्षा बलों ने एक टिफिन बम (5 किलोग्राम), इलेक्ट्रिक वायर (18 मीटर), इलेक्ट्रिक डेटोनेटर (2 नग), जिलेटिन रॉड (3 नग), झोला (1 नग), और नक्सल पर्चे (6 नग) बरामद किए। इन विस्फोटकों को छिपाकर रखा गया था ताकि सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्गों पर नुकसान पहुँचाया जा सके।
(Chhattisgarh News) दोनों नक्सलियों के खिलाफ थाना फुलबगड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।