scriptNaxalite Arrest: जवानों को फिर मिली बड़ी सफलता, दो नक्सली गिरफ्तार, IED समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद | Naxalite Arrest: Two Naxalites arrested with IED in Sukma | Patrika News
सुकमा

Naxalite Arrest: जवानों को फिर मिली बड़ी सफलता, दो नक्सली गिरफ्तार, IED समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Naxalite Arrest: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है और जवानों ने दो खूंखार नक्सलियों को पांच किलो आईईडी और भारी मात्रा में विस्फोटक गिरफ्तार किया है।

सुकमाDec 10, 2024 / 01:29 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxalite Arrest
Naxalite Arrest: सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस और डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही में दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार नक्सलियों से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने की मंशा से छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

Naxalite Arrest: पुलिस ने नक्सलियों को ऐसे धरदबोचा

जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना फुलबगड़ी से जिला बल की एक पार्टी बड़सेट्टी और आस-पास के क्षेत्रों में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम बड़ेसट्टी बुरदापारा और करकापारा के बीच नाला के पास जंगल में पुलिस पार्टी ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।
यह भी पढ़ें

Woman Naxalite Arrested: पुलिस के हत्थे चढ़ी दो नक्सली महिला, बम धमाका जैसे खौफनाक वारदातों में थी शामिल

ये दोनों नक्सली पुलिस को देख कर छिपने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान माड़वी मंगा (40 वर्ष) और माड़वी भीमाराम (21 वर्ष) के रूप में हुई।

यह सामग्री बरामद

Naxalite Arrest: कड़ाई से पूछताछ करने पर, उनकी निशानदेही पर सुरक्षा बलों ने एक टिफिन बम (5 किलोग्राम), इलेक्ट्रिक वायर (18 मीटर), इलेक्ट्रिक डेटोनेटर (2 नग), जिलेटिन रॉड (3 नग), झोला (1 नग), और नक्सल पर्चे (6 नग) बरामद किए।
इन विस्फोटकों को छिपाकर रखा गया था ताकि सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्गों पर नुकसान पहुँचाया जा सके। (Chhattisgarh News) दोनों नक्सलियों के खिलाफ थाना फुलबगड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Sukma / Naxalite Arrest: जवानों को फिर मिली बड़ी सफलता, दो नक्सली गिरफ्तार, IED समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो