bell-icon-header
सुकमा

Dengue Case in CG: कहर बरपा रहा डेंगू! एक माह में 90 मरीज पॉजिटिव, 38 भर्ती…

Dengue Case in CG: सुकमा जिले के कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. एजाज खुद डेंगू से पीड़ित हैं। इसके बाद भी वे मरीजाें का इलाज कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। जिले में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।

सुकमाAug 29, 2024 / 11:02 am

Laxmi Vishwakarma

Dengue Case in CG: सुकमा के कोंटा में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बड़ी तेजी से फैल रहा है। महीने भर में 90 से अधिक मरीज पॉजिटिव आ चुके है वर्तमान में 38 का इलाज कोंटा अस्पताल में जारी है। सभी मरीजों की स्थिति ठीक है।
बीएमओ डॉ सिद्धार्थ नारंग ने बताया कि मौसम के बदलाव के साथ ही बुखार और सर्दी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ग्रामीणों के मुताबिक कई मरीज बेहतर इलाज के लिए तेलंगाना के भद्राचलम में अस्पताल में भी इलाज करवा रहे है।

Dengue Case in CG: जिला अस्पताल में 1500 और सिम्स में 1700

वहीं बिलासपुर जिले में भी स्वाइन फ्लू और डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना इसके संक्रमित मिल रहे हैं।डायरिया, मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू के अलावा इन दिनों मौसमी बीमारी सर्दी-खांसी, बुखार, आई इन्फेक्शन से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।
यह भी पढ़ें

Dengue Case in CG: स्वाइन फ्लू, कोरोना के बाद अब डेंगू ने दी दस्तक, इस जिले में मिले 2 नए मरीज, हड़कंप

Dengue Case in CG: जिला अस्पताल, सिम्स समेत अन्य अस्पतालों में सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जिला अस्पताल में 500 से ज्यादा तो सिम्स में 1700 से ज्यादा मरीज ओपीडी में जांच कराने पहुंचे।
बता दें कि कोटा ब्लॉक में ही मलेरिया की शुरुआत हुई थी, इससे चार लोगों की मौत भी हो गई थी। अब डेंगू के मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, क्योंकि डेंगू मलेरिया से भी ज्यादा (Dengue Case in CG) खतरनाक होता है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

1. फिर मिले स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज

बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

2. प्रदेश में स्वाइन फ्लू का बढ़ता प्रकोप

प्रदेश में लगातार मौत की घंटी बज रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। बिलासपुर​ जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

3. एक माह में मिले 20 से ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक माह में 20 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं, जिसको लेकर बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

Hindi News / Sukma / Dengue Case in CG: कहर बरपा रहा डेंगू! एक माह में 90 मरीज पॉजिटिव, 38 भर्ती…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.