वीडियो कॉल से बादशाह ने की बात
सहदेव ने बताया कि सुकमा के पिंटू साहू एवं जॉनी फैंटम (यूट्यूब चैनल साहू जी के ब्लॉग) ने बताया कि उनका गाना इन दिनों काफी पॉपुलर हो चुका है। दो दिन पहले सहदेव के घर पहुचकर पिंटू ने बताया कि बॉलीवुड सिंगर बादशाह से आपसे बात करने के लिए कॉल किया था। जिसके बाद वीडियो कॉल से बॉलीवुड सिंगर बादशाह से सहदेव की बात हुई। उन्होंने कहा मेरे साथ गाना गाओगे इस पर सहदेव ने भी हामी और बादशाह ने चंडीगढ़ आने के लिए कहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाया था गाना
सहदेव ने बताया कि दो साल पहले पेंदलनार स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ते वक्त 26 जनवरी की तैयारी के दौरान उन्होंने यह गाना गाया गया था। उनकी स्कूल टीचर ने इसे रिकॉर्ड का सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद यह वायरल हो गया। इस गाने की इंस्टाग्राम में 12 हजार से भी ज्यादा रील्स बन चुकी हैं।
गायक बनने की ख्वाहिश
सहदेव ने बताया कि वे बड़े हो करें गायक बनना चाहते हैं वहीं पिता गुड्डे राम दिरदो पेशे से कृषक हैं। मां दिरदो गंगी की पांच साल पहले मौत हो गई। सहदेव की 4 बहनें और दो भाई हैं। उनके घर में मोबाइल, टीवी नहीं है।