बताया जा रहा है कि IED को नक्सलियों ने छिपाया था। ब्लास्ट से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह घटना जगरगुंडा थाना क्षेत्र के भीमापुरम गांव का है। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि 26 मई को बस्तर बंद का आह्वान किया था, जिसका असर (Chhattisgarh IED Blast) देखने को नहीं मिल रहा है। इसी बौखलाहट के चलते नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
IED Blast in Sukma: जानकारी के मुताबिक, सुकमा के जगरगुंडा क्षेत्र के भीमापुरम गांव में रविवार दोपहर को एक मकान में जोरदार धमाका हुआ। आसपास के लोग दौड़ के पहुंचे तो दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ी थीं। दोनों महिलाओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट में एक महिला के पैर के चीथड़े उड़ गए हैं।
आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने बम को प्लांट करने से पहले ग्रामीण के घर में छिपाकर रखा था जिससे धमाका हो गया और उसकी चपेट में दो महिलाएं आ गईं।
CG IED Blast: नक्सलियों ने टावर में लगाई आग
Red Terror Continues In Bijapur: बताया जा रहा है कि कादुलनार के आदेड़ इलाके में शनिवार की देर रात माओवादियों ने टावर को आग के हवाले किया। टावर में आग लगाने के बाद वहां रखे जेनरेटर को भी जला दिया। कादुलनार में मोबाइल टावर होने से बीजापुर इलाके के सैंकड़ों गांव के लोग फोन के जरिए बातचीत करते थे। नक्सलियों (Naxal Terror) के तांडव के चलते अब लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।बंद का किया था आह्वान
CG Naxal Terror: नक्सलियों ने 26 मई को बस्तर बंद का आह्वान किया था, जिसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। आम दिनों की तरह गाड़ियां चल रही हैं। आम दिनों की तरह ही दुकानें (Naxal Attack) और प्रतिष्ठानें भी खुली हैं। नक्सलियों का बुलाया बंद पूरी तरह से बेअसर दिखाई दे रहा है। बीजापुर के भोपालपटनम, भैरमगढ़, आवापल्ली, जांगला इलाके में जहां नक्सलियों की तूती पहले बोलती थी, वहां भी बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। इससे सिर्फ नक्सलियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है।