scriptBastar Olympics 2024 मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना | Bastar Olympics 2024: Bastar Olympic 2024 torch rally begins | Patrika News
सुकमा

Bastar Olympics 2024 मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Bastar Olympic 2024: जगदलपुर में बस्तर संभाग के सभी जिलों के प्रतिभागी भव्य मशाल रैली के माध्यम से बस्तर ओलंपिक 2024 मे शामिल होंगे। जहां विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधि संचालित किए जाएंगे।

सुकमाDec 08, 2024 / 04:22 pm

Laxmi Vishwakarma

Bastar Olympics 2024
Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक 2024 के अंतर्गत संभागस्तरीय ओलंपिक खेलकूद के आयोजन को भव्य और व्यापक बनाने के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मशाल रैली का आयोजन प्रात: 7 बजे से गया जिसमे बड़ी संया में छात्रों, युवाओं और जिले के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया।

Bastar Olympics 2024: हरी झंडी दिखाकर मशाल रैली को किया गया रवाना

मशाल रैली को धनीराम बारसे, विश्वराज सिंह चौहान और अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा जगदलपुर के लिए मशाल रैली में शामिल होने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मशाल रैली के प्रतिभागियों का छिंदगढ़ और तोंगपाल में भव्य स्वागत किया गया। जगदलपुर में बस्तर संभाग के सभी जिलों के प्रतिभागी भव्य मशाल रैली के माध्यम से बस्तर ओलंपिक 2024 मे शामिल होंगे। जहां विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधि संचालित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक में ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा, देखें VIDEO

बता दें कि बस्तर क्षेत्र के युवाओं के (chhattisgarh news) रचनात्मक व खेल प्रतिभा को निखारने, उन्हें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने और बस्तर क्षेत्र की जनता का शासन से प्रत्यक्ष संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर ओलंपिक 2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

बस्तर ओलंपिक में कांकेर जिले का नाम होगा रौशन

Bastar Olympics 2024: इसी कड़ी में शनिवार को नगर के घड़ी चौक से बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए मशाल रैली निकाली गई, जिसको राज्य मत्स्य विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा ने हरी झंडी दिखाकर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के लिए रवाना किया। उन्होंने जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संभाग स्तरीय खेल में शामिल होने जा रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए संभाग स्तर में भी और अधिक श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कांकेर जिला का नाम रौशन करने की बात कही।

Hindi News / Sukma / Bastar Olympics 2024 मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो