सुकमा

Bastar Naxal: बस्तर में होने वाला था बड़ा नक्सली धमाका, जवानों ने विस्फोटक सप्लायर को पकड़कर किया चौंकाने वाला खुलासा

Bastar Naxal: नक्सली कार्रवाई में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने नक्सलियों को विस्फोटक सामान बरामद करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है।

सुकमाJun 13, 2024 / 07:52 am

Kanakdurga jha

Bastar Naxal: नक्सली सप्लायर को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी शहरी सप्लायर बन कर नक्सलियों को समान सप्लाई करता था। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 9 जून को 01 संदिग्ध व्यक्ति द्वारा दोरनापाल से जगरगुण्डा की ओर (Bastar Naxal) नक्सलियों का सामान ले जाने की सूचना पर दोरनापाल थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा के नेतृत्व में बल द्वारा देवरपल्ली जंगल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जो मुखबिर की सूचना अनुसार मिला।
यह भी पढ़ें

CG Naxal: जवानों का मानसून ऑपरेशन शुरू, हार्डकोर नक्सली होंगे टारगेट, 2000 स्पेशल फोर्सेस ट्रेंड

Bastar Naxal: सप्लायर के साथ विस्फोटक सामान भी बरामद

संदिग्ध व्यक्ति नेे पूछताछ करने पर अपना नाम कृष्ण कुमार कड़ती उर्फ जोगा पिता हिड़मा कड़ती निवासी बोमेड़ थाना पामेड़ का निवासी होना बताया। संदेही के पास रखी प्लास्टिक बोरी को चेक करने पर नक्सली सामान मिला। उक्त सामान रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश न (Bastar Naxal) करने तथा कड़ाई से पूछने पर नक्सलियों के लिए कमीशन के आधार पर शहरी सप्लायर का काम करना उसने बताया। उसने बताया कि वह बताए अनुसार दोरनापाल के मरघट के पास जंगल में एक निश्चित स्थान पर एक व्यक्ति आकर लिस्ट के अनुसार सामान ले जाता है। वह उसे सिर्फ चेहरे से ही पहचानता है।

यह सामान बरामद

02 बंडल बिजली वायर, 05 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 05 मीटर कोर्डेक्स वायर, 20 नग जिलेटीन रॉड, पोलिबियान इंजेक्शन 10 नग, न्यूरोबियान इंजेक्शन 07 नग, कॉटन पट्टी, ग्लूकोज बॉटल 05 नग, ड्रीप 05 नग, सीरिंज 10 नग, सिटरीजिन टेबलेट 10 पत्ता, नक्सली साहित्य 04 नग व पर्चा पॉम्प्लेट, (Bastar Naxal) 01 नग लाल कपड़े में बना नक्सली बैनर बरामद किया गया।

Hindi News / Sukma / Bastar Naxal: बस्तर में होने वाला था बड़ा नक्सली धमाका, जवानों ने विस्फोटक सप्लायर को पकड़कर किया चौंकाने वाला खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.