scriptCG Sikh Society: पुलिसकर्मियों ने सिख समाज से माफी मांगी, 4 सिपाहियों ने पहले पगड़ी गिराया फिर बाल खींचकर की मारपीट | CG Sikh Society: Policemen apologized | Patrika News
रायपुर

CG Sikh Society: पुलिसकर्मियों ने सिख समाज से माफी मांगी, 4 सिपाहियों ने पहले पगड़ी गिराया फिर बाल खींचकर की मारपीट

Chhattisgarh Police: रायपुर के पुलिसकर्मियों की दादागिरी की खबर सामने आई है। जहां चार सिपाहियों ने एक सिख युवक की पगड़ी गिराई और बाल खींचकर जमकर मारपीट की। इसे लेकर सिख समाज में काई आक्रोश है।

रायपुरJul 10, 2024 / 09:53 am

Kanakdurga jha

chhattisgarh police
Chhattisgarh Sikh Society: टिकरापारा थाना के चार सिपाहियों द्वारा 8 जून को एक सिख युवक की पगड़ी गिराकर और बाल खींचकर मारपीट करने के मामले में पुलिसकर्मियों ने सिख समाज से माफी मांगी। सिख समाज ने उन्हें गुरुद्वारे में सेवा करने का दंड दिया। महिंद्रा ट्रेवल्स के सिख ड्राइवर बहादुर सिंह ने बताया कि 8 जून को चार सिपाहियों ने उनकी पगड़ी गिराई और बाल खींचकर मारपीट की। घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर सिख समाज ने इसकी निंदा की और पुलिस अधीक्षक एवं गृह मंत्री से कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें

ACB ने रिश्वत लेते रायपुर की महिला इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ा, दहेज प्रताड़ना की FIR लिखने मांगे थे 50 हजार रुपए…बवाल

एसएसपी ने की थी कार्रवाई

गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। परंतु सिख समाज इससे संतुष्ट नहीं हुआ और सिपाहियों को सिख गुरुद्वारा में माफी मांगने को कहा। सिपाही चंद्रभान सिंह भदोरिया, सुरेंद्र सिंह सेंगर, रविंद्र सिंह राजपूत और दानेश्वर साहू ने गुरुद्वारा धन धन बाबा बुड्ढा जी साहिब तेलीबांधा में जाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माफी मांगी।
सिख समाज ने उन्हें माफ कर दिया लेकिन 7 दिनों तक गुरुद्वारों में सेवा करने का दंड दिया। स्टेशन रोड गुरुद्वारे के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि सिपाहियों को माफ कर दिया गया है। सिपाहियों ने कहा कि वे भविष्य में सिख गुरुओं के उपदेशों पर चलने का प्रयास करेंगे और किसी भी धर्म का अपमान नहीं करेंगे। थाना टिकरापारा के टीआई दुर्गेश रावटे ने सिख समाज के निर्णय पर आभार व्यक्त किया और भविष्य में धार्मिक अपमान न होने का आश्वासन दिया।

Hindi News/ Raipur / CG Sikh Society: पुलिसकर्मियों ने सिख समाज से माफी मांगी, 4 सिपाहियों ने पहले पगड़ी गिराया फिर बाल खींचकर की मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो