scriptअब घर से बाहर निकलें तो संभलकर, कहीं हो ना जाएं हीट स्ट्रोक के शिकार | Patrika News
राज्य

अब घर से बाहर निकलें तो संभलकर, कहीं हो ना जाएं हीट स्ट्रोक के शिकार

गर्मी में रखें पूरा ख्याल, अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस

उदयपुरApr 27, 2024 / 11:28 pm

madhulika singh

heat waves, summers

उदयपुर में तेज गर्मी व हीटवेव का दिखा असर

अगर आप किसी काम से घरों से बाहर जा रहे हैं तो संभल कर निकलें, क्योंकि चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है। ऐसे में यदि गर्मी से बचने का इंतजाम नहीं किए तो हीट स्ट्रोक की चपेट में आ सकते हैं। प्रदेश में इन दिनों कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से पार पहुंच चुका है। वहीं, उदयपुर में भी 38 डिग्री पार हो गया है। सुबह 8 बजे से ही तेज धूप लगने लगी है। दोपहर 12 बजे तक धूप झुलसा देने वाली हो चुकी है। वहीं, 2 से 3 बजे के बीच हीट वेव के कारण घर से बाहर निकलना भी दूभर होने लगा है।

उदयपुर में तेज गर्मी व हीटवेव का दिखा असर

 उदयपुर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री से. दर्ज किया गया। इधर, मौसम विभाग की मानें तो अब कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान बढ़ेगा। शनिवार को सुबह से ही तेज गर्मी बनी रही। वहीं, दोपहर तक तेज गर्म हवाओं के साथ चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। कई लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलने में हिचकिचाए। वहीं, शाम 6 बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वीकेंड होने पर लोग फतहसागर व अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंचे।

स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी से बचने के लिए की एडवाइजरी जारी

– घर से निकलने से पहले भरपेट पानी पीएं।

-धूप में जाते समय सूती कपड़े पहनें और सिर व कान को टोपी, सूती कपड़े से ढंक कर निकलें।
-धूप में घूमने वाले व्यक्ति नमक, शक्कर युक्त कोई तरल पदार्थ या ओआरएस के घोल का अधिक सेवन करें।

-नींबू पानी, गन्ने का रस, फलों के जूस का अधिक से अधिक सेवन करें।
-हमेशा ताजा भोजन खाएं।

-दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें।

– कहीं भी धूप में ज्यादा देर तक न खड़े हों।

-कूलर या एसी से धूप में एकदम न निकलें।
-बुखार होने पर शरीर का तापमान न बढ़ने दें और ठंडे पानी की पटिट्या रखें।

Home / State / अब घर से बाहर निकलें तो संभलकर, कहीं हो ना जाएं हीट स्ट्रोक के शिकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो