scriptVictory Parade for Team India: बोतल…कागज…जूते-चप्पल… विक्ट्री परेड के बाद मरीन ड्राइव पर इकट्ठा हुआ 11.5 टन कचरा, घायल हुए कई फैंस… | Victory Winning T20 world cup Team India after victory parade Bottles paper shoes slippers 12 tonnes of garbage collected on Marine Drive Mumbai | Patrika News
राष्ट्रीय

Victory Parade for Team India: बोतल…कागज…जूते-चप्पल… विक्ट्री परेड के बाद मरीन ड्राइव पर इकट्ठा हुआ 11.5 टन कचरा, घायल हुए कई फैंस…

Victory Parade: मुंबई के मरीन ड्राइव पर टी 20 विश्व कप विजेताओं को सम्मान देने के लिए विक्ट्री परेड निकाला गया। जश्न के बाद वहां कचरा ही कचरा पसर गया। आइए जानते हैं 11 टन से ज्यादा कचरे का क्या होगा?

मुंबईJul 06, 2024 / 10:42 am

स्वतंत्र मिश्र

Victory Parade
T20 World Cup win celebration in Mumbai : T20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के गुरुवार को मुंबई में स्वागत के दौरान लाखों की भीड़ उमड़ी, लेकिन जब भीड़ छंटी तो सड़कों पर गंदगी और कचरे का अंबार लगा था। हालत यह थी कि मरीन ड्राइव (Garbage on Marine Drive after Team India celebrations) पर हजारों की तादाद में जूते-चप्पल और पानी की खाली बोतलें पड़ी थीं। इन्हें नगर निगम की सात गाड़ियों में भरकर ले जाया गया। मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि विजय परेड के बाद गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान 11,500 किलोग्राम (11.50 टन) कचरा एकत्रित किया गया। बीएमसी के मुताबिक कबाड़ को डंपिंग ग्राउंड भेजने के बजाय रिसाइकलिंग प्लांट भेजा गया। सफाई अभियान शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे समाप्त हुआ। अभियान में महानगर निगम के 100 कर्मचारियों के अलावा एनजीओ के करीब 25 लोगों का सहयोग लिया गया।

Marine Drive पर इकट्ठे हुए फैंस ने क्या-क्या छोड़ा?

महानगर पालिका के कर्मचारियों के मुताबिक मरीन ड्राइव से कचरा उठाने के लिए बड़ी और छोटी गाडिय़ों का इस्तेमाल किया गया। कचरे में अधिकतर प्लास्टिक की बोतलें, चिप्स के रैपर, चाय के कप, कागज, कपड़े और जूते-चप्पल मिले।

11 लोगों को चोट, 60 मोबाइल चोरी

विक्ट्री परेड के दौरान अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। भारी भीड़ के कारण 11 लोगों को चोटें आईं और कई लोगों को चक्कर आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान मोबाइल चोरी की घटनाएं भी हुईं। पुलिस ने 60 मोबाइल चोरी के मामले दर्ज किए।

Hindi News/ National News / Victory Parade for Team India: बोतल…कागज…जूते-चप्पल… विक्ट्री परेड के बाद मरीन ड्राइव पर इकट्ठा हुआ 11.5 टन कचरा, घायल हुए कई फैंस…

ट्रेंडिंग वीडियो