scriptHeavy Rain Alert: अगले 4 दिन UP, राजस्थान समेत इन प्रदेशों लोग रहें सावधान, 25 राज्यों में शुरू होने वाला है मूसलाधार बारिश का दौर | Heavy rain is going to start in 25 states imd alert issued be careful in UP Rajasthan for the next 5 days | Patrika News
राष्ट्रीय

Heavy Rain Alert: अगले 4 दिन UP, राजस्थान समेत इन प्रदेशों लोग रहें सावधान, 25 राज्यों में शुरू होने वाला है मूसलाधार बारिश का दौर

Heavy Rain Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बहुत भारी बारिश होगी। गुरुवार सुबह से ही कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है जिस वजह से अनेकों नदियां उफान पर है।

नई दिल्लीJul 05, 2024 / 01:50 pm

Paritosh Shahi

Heavy Rain Alert
Heavy Rain Alert: काफी इंतजार के बाद मानसून अपने पूरे रंग में आ गया है। लगभग दो महीने तक पड़ी भीषण गर्मी के बाद अब देश में झमाझम बारिश वाला दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को बताया था कि देशभर को तय समय से छह दिन पहले ही मॉनसून ने पूरी तरह से कवर कर लिया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि यूपी समेत कई राज्यों में अगले 4 दिनों तक बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी।

IMD ने बताया किन इलाकों में होगी भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम, पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्से में बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, बात पिछले 24 घंटे की बात करें तो तटीय और दक्षिणी कर्नाटक, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, केरल, , गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, अंडमान और निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, गुजरात में बहुत भारी बारिश हुई है जिस वजह से आम जनजीवन पर काफी असर पड़ा है।

इन राज्यों में भारी बारिश के अलावा आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी

मौसम विभाग ने अपने अपडेट में आगे बताया कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश के अलावा आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर, लद्दाख में चार से छह जुलाई, हिमाचल प्रदेश में छह से सात जुलाई, उत्तराखंड में 8, पंजाब में 4, 6 और 7 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ में चार से छह जुलाई, उत्तर प्रदेश में चार से आठ जुलाई, राजस्थान में पांच और छह जुलाई, मध्य प्रदेश में पांच जुलाई, छत्तीसगढ़ में चार, सात और आठ जुलाई को तेज हवा के साथ बहुत भारी बारिश देखने को मिलने वाली है।

इन राज्यों में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

देश के अधिकांश राज्य आने वाले दिनों में झमाझम बारिश का दौर देखेंगे। अपने अपडेट में मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चार जुलाई, अंडमान और निकोबार, झारखंड, ओडिशा, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा असम, मेघालय में पांच से आठ जुलाई के बीच भारी बरसात होगी। वहीं, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है।

Hindi News/ National News / Heavy Rain Alert: अगले 4 दिन UP, राजस्थान समेत इन प्रदेशों लोग रहें सावधान, 25 राज्यों में शुरू होने वाला है मूसलाधार बारिश का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो