scriptEconomic Survey 2024: क्या AI खा जाएगा हमारी जॉब? निर्मला सीतारमण ने किया चौंकाने वाला खुलासा | Economic Survey 2024 finance minister Nirmala Sitharaman on ai job employment 10 points utility news | Patrika News
राष्ट्रीय

Economic Survey 2024: क्या AI खा जाएगा हमारी जॉब? निर्मला सीतारमण ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Economic Survey Update 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए AI का जिक्र किया और बताया कि यह नौकरियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरेगा।

नई दिल्लीJul 23, 2024 / 08:31 am

Akash Sharma

Economic Survey 2024

Economic Survey 2024

Economic Survey 2024: केंद्र सरकार आज यानी मंगलवार 23 जुलाई को अपना बजट (Union Budget 2024) पेश करने जा रही है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है, इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर जानकारी दी गई है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि AI से रोजगार पर क्या असर पड़ सकता है।

एंप्लॉयमेंट पर पड़ेगा असर

इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, AI के चलते प्रोडक्टिविटी में तो बढ़ोतरी होने वाली है, लेकिन इससे रोजगार पर बुरा असर भी पड़ सकता है। इसके साथ ही एआई के चलते भविष्य में काम के तौर-तरीकों को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है। इससे ग्लोबल इकोनॉमी (Global Economy) में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि AI के कारण अगले पांच वर्षों में 23 फीसदी नौकरियों में बदलाव होने का अनुमान है। इसमें कुछ नौकरियों में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि होगी। लेकिन, अन्य में 12.3 प्रतिशत की गिरावट भी आएगी।

आज पेश होने जा रहा बजट

मालूम हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करेंगी। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो चुका है जो कि 12 अगस्त तक चलने वाला है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा और वित्त मंत्री सीतारमण का लगातार सातवां बजट होने वाला है।

Hindi News/ National News / Economic Survey 2024: क्या AI खा जाएगा हमारी जॉब? निर्मला सीतारमण ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो