scriptOm Birla Lok Sabha Speaker: ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर, ध्वनिमत से हुआ चयन, PM Modi ने दी बधाई | Breaking: Om Birla becomes Lok Sabha Speaker, | Patrika News
राष्ट्रीय

Om Birla Lok Sabha Speaker: ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर, ध्वनिमत से हुआ चयन, PM Modi ने दी बधाई

Lok Sabha Speaker Elections: पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी बधाई।

नई दिल्लीJun 26, 2024 / 12:31 pm

Akash Sharma

om birla

भाजपा सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए।

Lok Sabha Speaker Elections: पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। इसका NDA के सांसदों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। ओम बिरला (Om Birla) के लोकसभा स्पीकर बनने पर पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी बधाई। आजादी के बाद 1952 में पहली लोकसभा और 1976 में पांचवी लोकसभा में भी स्पीकर के पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बनने के कारण चुनाव हुआ था।

विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए के सुरेश (K Suresh) के नाम का प्रस्ताव रखा था। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत से उन्हें विजयी घोषित किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नए स्पीकर को आसंदी तक छोड़ने आए। ओम बिरला ने लोकसभा स्पीकर का चुनाव जीतने के बाद इतिहास रच दिया है क्योंकि देश के इतिहास में अब तक कोई भी सांसद लगातार दो कार्यकाल में स्पीकर नहीं रहा है।

PM Modi ने दी बधाई, कहा- आपने इतिहास रच दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओम बिरला ने इतिहास रच दिया है। यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस अध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं। मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सबको विश्वास है कि आने वाले 5 साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है। दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना, नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं। बलराम जाखड़ जी को पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद स्पीकर का दायित्व फिर से मिला था। इनके बाद आप हैं जिसे ये अवसर मिला है। आप जीतकर के आए हैं।’

Hindi News/ National News / Om Birla Lok Sabha Speaker: ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर, ध्वनिमत से हुआ चयन, PM Modi ने दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो