Aligarh : 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उसके बाद उसके पेट का ऑपरेशन किया तब देखा कि उसके पेट से उतनी संख्या में स्टील के चम्मच निकले हैं। इतनी संख्या में स्टील के चम्मच को देखकर हम और टीम भी हैरान रह गई । इतने चम्मच पेट में कैसे आए यह तो जांच का विषय है। फिलहाल विजय आईसीयू में है, और ठीक है।दरअसल मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा का है। विजय चौधरी को शराब पीने की आदत थी । घर वालों ने विजय से शराब छुड़ाने के लिए कई प्रत्यन किए लेकिन वह नशा करना नहीं बंद किया । घर वालों ने परेशान होकर विजय को शामली में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा दिया । वहां पर करीब वह 7 महीनों तक रहा उसके बाद वहां पर विजय की तबियत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा ।
विजय के भाई अमित ने नशा मुक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह शराब पीते थे जिसके चलते हमने उन्हें शामली नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया। जब हम उन्हें 7 महीने बाद लेकर आये तो उनके पेट में कुछ चीजे पाई गई। भाई ने ये आरोप लगाया कि उन्हें पिस्टल की नोक पर जबरदस्ती चम्मचें खिलायी गयी है। उन्होंने आते ही जैसे हमें बताया तो हमने तुरंत उनका ट्रीटमेंट करवाया। फिलहाल अभी तक घर वालों ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है।