scriptयशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, गांव में ऐसा कोई विकास कार्य नहीं, जो सरपंच नहीं कर सकता | Patrika News
जयपुर

यशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, गांव में ऐसा कोई विकास कार्य नहीं, जो सरपंच नहीं कर सकता

यशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

जयपुरJul 21, 2024 / 09:12 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। देश प्रदेश का आंकलन गांव से होता है। गांव विकसित होंगे तो प्रदेश और देश भी विकसित होगा। यह बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पत्रिका और देश के नंबर वन सीमेंट अल्ट्राटेक की पहल पर जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित यशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कहीं। कार्यक्रम में सरपंचों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंच भले ही सबसे छोटी इकाई है। लेकिन यह सबसे मजबूत इकाई भी है। राजस्थान पत्रिका और अल्ट्राटेक सीमेंट की यह पहल सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मान से गांव का विकास करने वाले सरपंचों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, वही दूसरे सरपंचों में भी और विकास करने की भावना पैदा होगी। गांव में ऐसा कोई विकास कार्य नहीं है, जिसे सरपंच नहीं कर सकता है। इसलिए सभी सरपंचों को अपने गांवों में विकास कार्यों को बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर चयनित 20 सर्वश्रेष्ठ सरपंचों को पुरस्कृत किया। उन्होंने इस मौके पर सरपंचों के लिए देश के नंबर वन सीमेंट अल्ट्राटेक का हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च किया।
श्रेष्ठ 140 सरपंचों में से हुआ चयन ..

अल्ट्राटेक और पत्रिका के यशस्वी सरपंच कार्यक्रम में राज्यभर से 9000 से अधिक सरपंचों ने आवेदन किया था। कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर और उदयपुर जोन में जॉन स्तर पर सम्मान समारोह हुए थे। हर सम्मान समारोह में भी सरपंचों का चयन किया गया था। इन 140 सरपंचों में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के लिए 20 सरपंचों का चयन हुआ था।

Hindi News/ Jaipur / यशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, गांव में ऐसा कोई विकास कार्य नहीं, जो सरपंच नहीं कर सकता

ट्रेंडिंग वीडियो