scriptJagannath Puri: इस मंदिर में बेड़ी में बांधे गए हैं हनुमानजी, जानें पूरी रहस्यमयी कहानी | Jagannath Puri Bedi Hanuman temple history bedi hanuman mandir ki kahani Hanumanji in chains tied by lord jagannath in this temple know astonishing story Dariya mahavir mandir secret | Patrika News
धर्म-कर्म

Jagannath Puri: इस मंदिर में बेड़ी में बांधे गए हैं हनुमानजी, जानें पूरी रहस्यमयी कहानी

Jagannath Puri Bedi Hanuman Mandir: ओडिशा का जगन्नाथ पुरी हिंदुओं के चार धाम यानी 4 प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। यहां भगवान श्रीकृष्ण, बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं। लेकिन यहां सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार पश्चिम दिशा में समुद्र तट पर हनुमानजी की मूर्ति को बेड़ियों से बांधकर रखना पड़ता है। जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को यहां बजरंगबली के दरबार में जरूर हाजिरी लगानी चाहिए। आइये जानते बेड़ी हनुमान मंदिर पुरी का रहस्य (Dariya mahavir mandir secret)…

भोपालJul 08, 2024 / 05:31 pm

Pravin Pandey

Jagannath Puri Bedi Hanuman temple history

बेड़ी हनुमान मंदिर जगन्नाथ पुरी ओडिशा की कहानी

Jagannath Puri Bedi Hanuman Mandir: जगन्नाथ मंदिर के पश्चिम में समुद्र तट पर हनुमानजी का मंदिर है। इसका एक अन्य नाम दरिया महावीर मंदिर भी है। पुरी में समुद्र किनारे मंदिर होने से ही इसका नाम दरिया महावीर मंदिर पड़ा। इस मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति बेड़ी अर्थात जंजीर से बंधी रहती है। इसलिए मंदिर को बेड़ी हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है।
भगवान को बेड़ी में बांधने की बात आपको हैरान कर रही होगी कि ऐसा दुस्साहस कैसे किया जा रहा है और यह कौन कर सकता है। इसके पीछे की वजह क्या है। किंवदंतियों के अनुसार ऐसा भगवान जगन्नाथ अर्थात श्रीकृष्ण ने ही किया था । आइये जानते हैं पूरी कहानी..
ये भी पढ़ेंः

Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा की दस खास बातें, जानें किस पेड़ की लकड़ी से बनता है रथ

बेड़ी हनुमान मंदिर पुरी की कहानी (bedi hanuman mandir ki kahani)

प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के आदेश पर पुरी में विशाल जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कराया गया था। साथ ही मंदिर को समुद्र के प्रकोप से बचाने के लिए समुद्र तट पर हनुमान जी को सुरक्षा में तैनात किया गया। लेकिन भक्त हनुमान को जब प्रभु दर्शन की इच्छा होती तो वो पहरा छोड़कर नगर में चले जाते थे और अच्छा मौका पाकर उनके पीछे-पीछे समुद्र भी नगर में आ जाता था। इस कारण जगन्नाथ मंदिर को कई बार नुकसान हुआ। हनुमान जी को बार-बार नगर में आकर दर्शन करने से रोकने के लिए भगवान जगन्नाथ को कोई उपाय नहीं सूझ रहा था।

इस पर भगवान जगन्नाथ ने हनुमान जी को वहीं समुंद्र तट पर बेड़ियों से बांध दिया और कहा कि अब से तुम यहीं रहकर मेरे मंदिर की सुरक्षा करोगे। तब से भगवान हनुमान का मंदिर (Bedi Hanuman Mandir Puri) उसी समुंद्र तट पर है और मंदिर में बजरंगबली बेड़ियों में बंधे हुए है। मान्यता है कि इससे नगर में समुद्र की लहरों का आना भी बंद हो गया और मंदिर भी सुरक्षित हो गया। यहां भी हजारों भक्त रोजाना दर्शन के लिए आते हैं।

Hindi News/ Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Jagannath Puri: इस मंदिर में बेड़ी में बांधे गए हैं हनुमानजी, जानें पूरी रहस्यमयी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो