scriptParis Olympics Day 1 Schedule: मनु भाकर से लेकर लक्ष्य सेन तक, पहले दिन ही दिन मैदान मारने उतरेंगे ये भारतीय एथलीट्स | paris olympics 2024 day 1 schedule manu bhakar lakshya sen indian hockey team will participate know full day 1 schedule | Patrika News
खेल

Paris Olympics Day 1 Schedule: मनु भाकर से लेकर लक्ष्य सेन तक, पहले दिन ही दिन मैदान मारने उतरेंगे ये भारतीय एथलीट्स

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई को खेलों के उद्घाटन समारोह के बाद 27 जुलाई को भारत के कई बड़े नाम मैदान में उतरेंगे। यहां पढ़ें पहले दिन का पूरा कार्यक्रम।

नई दिल्लीJul 26, 2024 / 09:16 pm

Vivek Kumar Singh

Manu Bhakar
Paris Olympics Day 1 Full Schedule: खेलों का महाकुंभ पेरिस में शुरू हो चुका है। 27 जुलाई को भारतीय एथलिट्स अपने अभियान का आगज करेंगे। पहले दिन रोविंग के साथ मुकाबले की शुरुआत होगी और रात 11.50 तक बैडमिंटन के साथ चलेगा। इस दिन भारतीय एथलिट्स रोइंग, बैडमिंटन, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, हॉकी, टेबल टेनिस और टेनिस में चुनौती पेश करेंगे। यहां जानें पहले दिन के कार्यक्रम का पूरा विवरण।

भारत के पहले दिन का कार्यक्रम

बैडमिंटन – पुरुष, महिला एकल और युगल समूह चरण (दोपहर 12 बजे)

मुक्केबाजी – महिलाओं का 54/60 प्रारंभिक दौर 32 (शाम 7 बजे)

हॉकी – भारत बनाम न्यूजीलैंड (रात 9 बजे)
रोइंग – पुरुषों की एकल स्कल्स हीट्स (दोपहर 12.30 बजे)

शूटिंग – 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम योग्यता (दोपहर 12.30 बजे)
शूटिंग – 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम कांस्य पदक (दोपहर 2 बजे)
शूटिंग – 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक (दोपहर 2 बजे)
शूटिंग – 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष योग्यता (दोपहर 2 बजे)
शूटिंग – 10 मीटर एयर पिस्टल महिला योग्यता (शाम 4 बजे)
टेबल टेनिस – पुरुष और महिला एकल प्रारंभिक, राउंड ऑफ़ 64 (शाम 6.30 बजे)

टेनिस – पहला राउंड मैच – पुरुष एकल और युगल पहला राउंड (दोपहर 3.30 बजे)

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

Hindi News/ Sports / Paris Olympics Day 1 Schedule: मनु भाकर से लेकर लक्ष्य सेन तक, पहले दिन ही दिन मैदान मारने उतरेंगे ये भारतीय एथलीट्स

ट्रेंडिंग वीडियो