scriptIND vs BAN: सेमीफाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: सेमीफाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Women Asia Cup 2024, India vs Bangladesh: बांग्लादेश ने शुक्रवार को रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में महिला एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले का विजेता रविवार को उसी स्थान पर खिताबी मुकाबले में उतरेगा। महिला टी20 मुकाबलों में भारत ने बांग्लादेश […]

नई दिल्लीJul 26, 2024 / 02:50 pm

Siddharth Rai

Women Asia Cup 2024, India vs Bangladesh: बांग्लादेश ने शुक्रवार को रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में महिला एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले का विजेता रविवार को उसी स्थान पर खिताबी मुकाबले में उतरेगा।
महिला टी20 मुकाबलों में भारत ने बांग्लादेश पर 19-3 की बढ़त बना ली है। इस साल मई में सिलहट में द्विपक्षीय सीरीज में भारत ने बांग्लादेश पर 5-0 से जीत दर्ज की थी। टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने कहा कि सबिकुन जेस्मिन की जगह मारुफा अख्तर आई हैं।
निगार ने कहा, “विकेट अच्छा लग रहा है। गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी, वे अच्छा खेल रहे हैं। 2018 बहुत समय पहले की बात है। वे (भारत) अच्छा खेल रहे हैं। यदि हम सामूहिक रूप से प्रदर्शन करेंगे तो हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमें अपनी बल्लेबाजी और साझेदारी बनाने पर काम करने की जरूरत है।”
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ”हमने अब तक अच्छी क्रिकेट खेली है. आज भी हम अपना समर्थन करना चाहते हैं। वे एक अच्छी टीम हैं। हमारे लिए, हमें उस पर ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है जो हम कर रहे हैं।” भारत ने दयालन हेमलता के स्थान पर तीसरे नंबर पर उमा छेत्री को शामिल किया है, जबकि हरमनप्रीत और पूजा वस्त्रकर नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में आराम करने के बाद वापस आई हैं।
टीमें :
भारत:
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, तनुजा कंवर और रेणुका ठाकुर सिंह

बांग्लादेश: दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम और मारुफा अख्तर

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs BAN: सेमीफाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो