scriptधानमंडी में व्यापार लगभग ठप, किसानों की हड़ताल का व्यापक असर | trading affected in dhan mandi due to farmers strike | Patrika News
श्री गंगानगर

धानमंडी में व्यापार लगभग ठप, किसानों की हड़ताल का व्यापक असर

जिला मुख्यालय की नई धानमंडी में व्यापार इन दिनों लगभग ठप है।

श्री गंगानगरJun 02, 2018 / 09:12 pm

vikas meel

dhan mandi

dhan mandi

श्रीगंगानगर.

जिला मुख्यालय की नई धानमंडी में व्यापार इन दिनों लगभग ठप है। हालांकि इन दिनों कृषि जिन्सों की आवक का सीजन उतार पर है लेकिन किसानों की हड़ताल के चलते आवक एकदम नगण्य हो गई है। इस हड़ताल के दूसरे दिन, शनिवार को मंडी में सिर्फ सरसों की 50 क्विंटल की दो ढेरियां आई।

नाकों पर बढ़ाई सख्ती, दूध-सब्जी नहीं आने दी शहर

मंडी में माल नहीं आने से धानक मजदूर ठाले बैठे नजर आए, काफी जने तो दोपहर तक अपने घर लौट गए। जो मंडी परिसर में थे वे शैड वाले कॉमन प्लेटफार्म या अपने आढ़तियों की दुकानों में सुस्ताते नजर आए। दुकानों पर भी किसानों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम रही। गेहूं की सरकारी खरीद के कट्टों का उठाव श्रमिक यूनियन की चुनावी गतिविधि के चलते धीमा रहा। लगभग 15 हजार कट्टे ही मंडी से उठे।

जॉर्डन हत्याकांड : आरोपितों की तलाश में टीमें, पूछताछ जारी

यूं जानिए फर्क
कृषि जिन्सों की आवक का फर्क गत वर्ष के दो जून की आवक को देखकर लगाया जा सकता है। पिछले साल इसी दिन गेहूं की आवक 1251 क्विंटल रही थी। सरसों 712 क्विंटल, चना 284, अरण्डी 22 एवं ग्वार 85 क्विंटल आया था।

पारा 48 डिग्री पहुंचने पर बंद कूलर पंखों से भी लोग बेहाल

‘किसानों में जागरूकता बढ़ी है, इसी कारण वे कृषि जिन्स लेकर नहीं आए। उन्होंने अपनी मांगों पर एकजुटता का परिचय दिया है। सरकार को तुरंत मांगों को पूरा करना चाहिए’

-संतवीर सिंह मोहनपुरा कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय किसान महासंघ

‘भ्रष्ट राजनीति खत्म करने में महिला सशक्तिकरण आज की है आवश्यकता’

‘कृषि जिन्सों की आवक नहीं होने से मंडी सूनी पड़ी है। आढ़तिया संघ ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है, उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए इन्हें पूरा करने की मांग की है’

-राजकुमार बंसल अध्यक्ष, गंगानगर कच्चा आढ़तिया संघ

राजनीति में महिलाओं की भागीदारी व भूमिका बढ़ाने पर मंथन

Hindi News / Sri Ganganagar / धानमंडी में व्यापार लगभग ठप, किसानों की हड़ताल का व्यापक असर

ट्रेंडिंग वीडियो