bell-icon-header
श्री गंगानगर

फिर चली हिरण पर गोली, भड़के वन्यजीव प्रेमियों ने रेंजर पर लगाया नशे में होने का आरोप तो रेंजर ने खुद ही करवाया मेडिकल

गांव पदमपुरा के निकटवर्ती चक 6 एसएलडी के पास एकबार फिर हिरण शिकार का मामला सामने आया है। जो कि बीते डेढ़ माह में ​शिकार की तीसरी घटना है। उधर हिरण ​शिकार की घटना सामने के आने के बाद वन्यजीव प्रेमियों में रोष फैल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेंजर पवन बिश्नोई को वन्यजीव प्रेमियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

श्री गंगानगरSep 27, 2024 / 11:56 am

Hanumant ojha

Suratgarh News (birmana): वन क्षेत्र में वन्यजीवों के ​शिकार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार रात्रि गांव पदमपुरा के निकटवर्ती चक 6 एसएलडी के पास एकबार फिर हिरण शिकार का मामला सामने आया है। जो कि बीते डेढ़ माह में ​शिकार की तीसरी घटना है। उधर हिरण ​शिकार की घटना सामने के आने के बाद वन्यजीव प्रेमियों में रोष फैल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेंजर पवन बिश्नोई को वन्यजीव प्रेमियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। काफी देर तक वन्यजीव प्रेमियों और रेंजर के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान वन्यजीव प्रेमियों ने रेंजर पर नशे में धुत होने का आरोप लगा डाला। जिसके बाद रेंजर ने खुद ही चिकित्सालय पहुंचकर अपना मेडिकल करवाया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पदमपुरा के निकटवर्ती चक 6 एसएलडी के पास गुरुवार रात्रि एक हिरण के ​शिकार का मामला सामने आया। जिसको लेकर वन्यजीव प्रेमियों में रोष फैल गया। मौके पर देर रात सैंकड़ो़ं वन्यजीव प्रेमियों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वन्यजीव प्रेमियों के अनुसार हिरण का शिकार करने के बाद अज्ञात ​शिकारी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने हिरण के शिकार की सूचना सूरतगढ़ वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिस पर वन विभाग के रेंजर पवन बिश्नोई मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की पड़ताल करते हुए मामले की जानकारी ली।

मौके पर ही पोस्टमार्टम के लिए अड़े ग्रामीण

वन विभाग के रेंजर ने वन्यजीव प्रेमियों व ग्रामीणों से हिरण का पोस्टमार्टम करवाने के लिए आग्रह किया ताकि पता चल सके हिरण की मौत किस कारण से हुई है। लेकिन मौके मौजूद वन्यजीव प्रेमी व ग्रामीण नहीं माने और उन्होंने इसे ​शिकार की घटना बताते हुए मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाने की बात कही। इस मौके पर सुशील गोदारा, कानाराम, हरि बेनीवाल, संदीप, रामनिवास गोदारा, सतवीर गोदारा, संजयपाल आदि ने हिरण के ​शिकार का आरोप लगाते हुए वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। वन्यजीव प्रेमियों ने कहा कि लगातार हो रहे हिरण व अन्य वन्यजीवों के ​शिकार से वन्यजीव प्रेमियों में काफी रोष है। लेकिन वन विभाग के अ​धिकारी नहीं चेत रहे हैं। उधर सूचना मिलने के बाद सूरतगढ़ सिटी व राजियासर पुलिस सहित वन विभाग के उच्चा​धिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करवाने का प्रयास किया। शुक्रवार सुबह से ही मौके पर सैंकड़ो लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। रेंजर पवन बिश्नोई ने बताया डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल पर ही हिरण का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
Haryana Elections:

बागी और निर्दलीय बिगाड़ रहे भाजपा-कांग्रेस के समीकरण, यहां जानिए पूरा गणित

रेंजर पर लगाया नशे में होने का आरोप, तो खुद करवाया मेडिकल

-उधर 6 एसएलडी में हिरण शिकार को लेकर आक्रोे​शित वन्यजीव प्रेमियों और रेंज़र पवन बिश्नोई में गुरुवार रात तीखी नोंक झोंक हुई। इस दौरान वन्यजीव प्रेमियों ने रेंजर पर नशे में होने का आरोप डाला और हिरण का शव नहीं उठाने दिया। विवाद के बाद आहत रेंज़र मौके से चले गए और खुद ही नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचकर अपना मेडिकल करवाया। वहीं रेंजर ने भी वन्यजीव प्रेमियों पर मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें

‘राज’ और ‘आक्रोश’ की एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के लिए दी कुर्बानी, छोटे कपड़े छोड़ पहनने लगी थीं ये सब

डेढ़ माह में वन्यजीवों के ​शिकार की तीसरी घटना

गौरतलब है कि सूरतगढ़ वन क्षेत्र में यह वन्यजीवों के ​शिकार की तीसरी घटना है। इससे पूर्व गत माह 18 अगस्त को 9 डीबीएन में कुछ ​शिकारियों ने एक चिंकारा का ​शिकार किया था। जिसके बाद आक्रो​शित वन्यजीव प्रेमियों और बिश्नोई समाज के लोगों ने भगवानगढ में 36 घंटों तक नेशनल हाईवे को जाम किया था। अंतत: इस मामले में डीएफओ को एपीओ तथा क्षेत्रीय वन अ​धिकारी सूरतगढ़ को निलंबित किया गया था। इसके बाद 22 अगस्त को ग्राम पंचायत हरदासवाली में सूरतगढ़ वन विभाग रेंज अधीन अनूपगढ़ शाखा नहर की 60 आरडी पर भरतपुरा माइनर के किनारे ​शिकारियों ने एक नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसको लेकर भी खूब हंगामा बरपा था।

Hindi News / Sri Ganganagar / फिर चली हिरण पर गोली, भड़के वन्यजीव प्रेमियों ने रेंजर पर लगाया नशे में होने का आरोप तो रेंजर ने खुद ही करवाया मेडिकल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.