bell-icon-header
श्री गंगानगर

राजस्थान में लॉरेंस गैंग का बढ़ा खौफ! दिन-दहाड़े युवक पर जानलेवा हमला… मुख्य आरोपी सहित तीन जने रिमांड पर

Lawrence Gang: जवाहरनगर सेक्टर दो में 24 जुलाई 2024 की शाम को सरेआम हुई इस वारदात में पीड़ित अश्विनी के हाथ-पांव तोड़ दिए थे।

श्री गंगानगरSep 23, 2024 / 04:27 pm

Supriya Rani

Sri Ganganagar News: जिले के जवाहरनगर सेक्टर-2 में गांव साधुवाली निवासी अश्वनी पुत्र भोलू बिश्नोई पर दो कारों में सवार होकर आए कार्तिक जाखड, अमन, राजा बराड व कई अन्य लोगों ने रॉड, बैल्डिंग की हुई गरारियां व धारदार हथियारों से उस पर हमला तब किया जब वह एक्सरसाइज कर जिम से बाहर निकलकर अपनी बाइक पर जा रहा था।
जवाहरनगर सेक्टर दो में 24 जुलाई 2024 की शाम को सरेआम हुई इस वारदात में पीड़ित अश्विनी के हाथ-पांव तोड़ दिए थे। इस हमले की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने एक्शन लिया और दीपक चौधरी नर्सिंग होम में भर्ती घायल युवक के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया था।

तब पुलिस से मुठभेड़ होती बची

मामला दर्ज होने के बाद 25 जुलाई को हमलावरों के नागपाल कॉलोनी के आसपास ठिकाने होने की लोकेशन की पुलिस को जानकारी मिली थी। तब एसआई नरेश, हैड कांस्टेबल हरदेव सिंह आदि टीम ने पीछा किया था। इसके बाद हमलावर कार में सवार होकर पायल सिनेमा के पास पहुंचे, वहां मौका मिला तो पुलिस ने भागती कार पर फायरिंग की लेकिन निशाना चूक हो गया।
यहां हमलावर जवाबी कार्रवाई करते तो पुलिस मुठभेड़ के लिए अलर्ट थी। ये हमलावर वहां से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र दुर्गा मंदिर मार्केट की गलियों का फायदा उठाते हुए पदमपुर बाइपास से फरार होने में कामयाब हो गए।

दिन-दहाडे़ युवक पर जानलेवा हमला

श्रीगंगानगर जिले के जवाहरनगर सेक्टर दो में दिन-दहाडे़ युवक पर जानलेवा हमले की वारदात के दो महीने बीतने के बाद आखिर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों आरोपियों को जवाहरनगर पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया।
इन दोनों से अन्य आरोपियों और हमले मे हथियारों की बरामदगी के संबंध में पूछताछ के लिए रिमांड मांगा। इस पर अदालत ने इन्हें तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है। मुख्य आरोपी का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैँग से संबंध में रहा हैं, ऐसे में पुलिस ने इन्हें कड़ी सुरक्षा में रविवार को अदालत में पेश किया।
जांच अधिकारी जवाहरनगर थाने के एसआई नरेश कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी कार्तिक जाखड़ पुत्र राजेन्द्र कुमार को काबू किया गया है। यह रावला क्षेत्र गांव 2केएलएम का रहने वाला है। आरोपी जाखड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नजदीकी माना जाता हैं, इस कारण वह पुलिस को आए दिन चकमा देता रहा है।
इस आरोपी के साथी श्रीगंगानगर एलआईसी कॉलोनी निवासी अमन सांई पुत्र प्रेमराज और रावला क्षेत्र गांव 5 ओ निवासी मनीष ओला पुत्र दलीप कुमार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। इस मामले में पहले पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, इनमें हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र खाराखेडा ढाणी 4 केएचआर निवासी 23 वर्षीय सुधीर झोरड़ उर्फ धीरू पुत्र राकेश कुमार और वार्ड नबर 9, यूआईटी कालोनी श्यामनगर पुरानी आबादी निवासी 34 वर्षीय पवन शर्मा उर्फ पवन काणा पुत्र भागीरथ शर्मा और विशाल गोदारा शामिल है। अन्य आरोपी अमन साईं, राजकरण उर्फ राजा बराङ आदि अब तक भूमिगत हैं।
यह भी पढ़ें

आइएमडी ने जारी किया Rajasthan Rain Alert, जानें कहां-कहां होगी बारिश

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान में लॉरेंस गैंग का बढ़ा खौफ! दिन-दहाड़े युवक पर जानलेवा हमला… मुख्य आरोपी सहित तीन जने रिमांड पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.