आरसीएचओ एवं वैक्सीन प्रभारी डॉ. एचएस बराड ने बताया कि वैक्सीन नहीं होने के कारण रविवार से बुधवार तक जिले में वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा था। जहां-जहां वैक्सीन की कुछ डोज बची थी, उनको ही एक-दो स्थानों पर लगाया गया था। बुधवार शाम को जिले को वैक्सीन की 7400 डोज मिली है। इसके लिए गुरुवार को 33 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
इसके लिए तैयारी कर ली गई है। गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए सुबह आठ बजे स्लॉट ओपन होगा। लोग अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वैक्सीन की डोज सप्लाई बढ़ती है तो जिले में वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।