श्री गंगानगर

निकले खुशी के आंसू जब 2 साल की बच्ची स्वस्थ होकर खिलखिला उठी, डॉक्टरों ने दिल का छेद बिना चीरा लगाए किया बंद

Sri Ganganagar News Update : परिजनों के आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे जब उन्होंने अपनी दो साल की बच्ची को स्वस्थ देखा।

श्री गंगानगरSep 10, 2024 / 11:59 am

Supriya Rani

Sri Ganganagar News : दो साल की एक बच्ची का वजन छह किलो से भी कम था, जबकि इस उम्र में कम से कम दस किलो वजन हो जाना चाहिए। जांच करवाई तो पता चला कि उसके दिल में छेद है। इस पर परिजन उसे लेकर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर स्थित डॉ. एस.एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में आए तो यहां बिना चीर-फाड़ किए बच्ची के दिल का छेद बंद कर दिया गया। अब बच्ची स्वस्थ है।
हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत कुलड़िया ने बताया कि श्रीकरणपुर के निकट मुकन गांव के निवासी देवीलाल मेघवाल की दो वर्षीय बच्ची को सांस लेने में भी परेशानी होती थी और बार-बार निमोनिया हो जाता था। उसे कई जगह दिखाया लेकिन वह स्वस्थ नहीं हो पा रही थी। किसी की सलाह के बाद वे लोग बच्ची को लेकर जन सेवा में आए। यहां वरिष्ठ कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. चित्रेश चाहर ने उसकी जांच कर बिना चीरा लगाए बच्ची के दिल का छेद बंद कर दिया। यह सारा उपचार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पूर्णत: निशुल्क किया गया है।
यह भी पढ़ें

Sri Ganganagar News : एसीबी के डीजीपी मेहरड़ा की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- ‘… ऑफिस में बैठकर फीडबैक नहीं मिलता’

Hindi News / Sri Ganganagar / निकले खुशी के आंसू जब 2 साल की बच्ची स्वस्थ होकर खिलखिला उठी, डॉक्टरों ने दिल का छेद बिना चीरा लगाए किया बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.