हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत कुलड़िया ने बताया कि श्रीकरणपुर के निकट मुकन गांव के निवासी देवीलाल मेघवाल की दो वर्षीय बच्ची को सांस लेने में भी परेशानी होती थी और बार-बार निमोनिया हो जाता था। उसे कई जगह दिखाया लेकिन वह स्वस्थ नहीं हो पा रही थी। किसी की सलाह के बाद वे लोग बच्ची को लेकर जन सेवा में आए। यहां वरिष्ठ कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. चित्रेश चाहर ने उसकी जांच कर बिना चीरा लगाए बच्ची के दिल का छेद बंद कर दिया। यह सारा उपचार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पूर्णत: निशुल्क किया गया है।