श्री गंगानगर

जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में देरी को लेकर लगाई फटकार

पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम

श्री गंगानगरFeb 09, 2023 / 08:54 pm

Ajay bhahdur

जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में देरी को लेकर लगाई फटकार

रायसिंहनगर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के द्वितीय गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति के कॉन्फ्रेस हॉल में किया गया। उपखण्ड अधिकारी गुंजन सिंह की अध्यक्षता में जनसुनवाई की गई। इस दौरान जिला मुख्यालय से पहुंचे सहायक निदेशक लोक सेवाएं ऋषभ जैन भी उपस्थित रहे। ब्लॉक के समस्त अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में प्राप्त शिकायतों को दर्ज करने हेतु रजिस्टर्ड संधारित कर परिवादी को रसीद देने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान कुल 10 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें सर्वाधिक सिंचाई विभाग से संबंधित थे। जिसमें नाजायज खाला, पानी की बारी बदलने, रास्ता खुलवाने, नकारा घोषित हुए सिंचाई खालों को पक्का बनवाने आदि शिकायतें प्राप्त हुई। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता निरंजन लाल की ओर से बकाया प्रकरण का निस्तारण तीन दिन में करने के निर्देश देने परअधिशासी अभियंता की ओर से असमर्थतता जताने पर उपखण्ड अधिकारी की ओर से नाराजगी जाहिर की गई। वहीं पंचायत समिति विकास अधिकारी के कार्यालय से संबंधित प्रकरणों में आबादी भूमि का मूल रिकॉर्ड गायब करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत गलियों की साफ सफाई करवाने जैसी शिकायतें प्राप्त हुई। इसके अलावा मंडी माइनर पर अस्थाई पुलिया से अतिक्रमण हटवाने एवं जलदाय विभाग से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर उपखंड अधिकारी ने संबंधित विभागों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी लाजपत बिश्नोई, विकास अधिकारी रामराज, कृषि उपज मंडी समिति सचिव देवीलाल कालवा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहनलाल सोलंकी, शिक्षा विभाग से आरपी रामभज, मुकलावा के नायब तहसीलदार रमेश कुमार, ब्लॉक सांख्यकी अधिकारी सुमन बिश्नोई सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Sri Ganganagar / जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में देरी को लेकर लगाई फटकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.