scriptRajasthan News : एक भाई का बारहवां हुआ नहीं, दूसरी ओर छोटे भाई भी चल बसे, हर कोई है स्तब्ध | Rajasthan sadulshahar One brother twelfth day has not been completed younger brother also passed away everyone is shocked | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan News : एक भाई का बारहवां हुआ नहीं, दूसरी ओर छोटे भाई भी चल बसे, हर कोई है स्तब्ध

Rajasthan News : राजस्थान के सादुलशहर में एक दुखद घटना देखने को मिली। एक भाई का बारहवां अभी हुआ नहीं था कि तभी सूचना मिली छोटे भाई भी चल बसे हैं। इस घटना की जानकारी के बाद हर कोई स्तब्ध है। पूरे शहर में यह चर्चा हो रही है।

श्री गंगानगरDec 01, 2024 / 01:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan sadulshahar One brother twelfth day has not been completed younger brother also passed away everyone is shocked

जपा के राष्ट्रीय संगठक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रद्युम्न कुमार शर्मा की फाइल फोटो

Rajasthan News : राजस्थान के सादुलशहर की एक दुखद घटना। इंसान चाहकर भी विधाता की इच्छा के बगैर कुछ नहीं कर पाता। कहते हैं कि होनी बलवान है। यह पंक्ति शनिवार को सादुलशहर में चरितार्थ हुई। इसमें बड़े भाई का बारहवां रविवार को होना था, लेकिन शनिवार को छोटे भाई ने ली अंतिम विदाई। कस्बे के वार्ड 3 निवासी, भाजपा के राष्ट्रीय संगठक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रद्युम्न कुमार शर्मा (74 वर्ष) का 18 नवम्बर को दिल्ली में निधन हो गया था। परिवार अभी शोक में ही था कि शनिवार अलसुबह करीब 2 बजे प्रद्युम्न कुमार शर्मा के अनुज गजानन्द भारद्वाज (70 वर्ष) का हृदय गति रुकने से निधन हो गया।

दुखद घटना से हर कोई स्तब्ध

इस दुखद घटना से हर कोई स्तब्ध है। प्रत्येक जुबान पर यही चर्चा है कि विधाता की मर्जी के आगे किसी की मर्जी नहीं चलती। गजानन्द भारद्वाज सादुलशहर में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता, श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर हाथियांवाला धाम के प्रवक्ता व राशन डिपो होल्डर यूनियन के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। भारद्वाज का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब दोनों भ्राताओं का बारहवां 10 दिन बाद एक साथ होगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 4052 पात्र छात्राओं को मिलेंगी स्कूटियां, विभागीय वेबसाइट में देखें अपना नाम

आज शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे ओम माथुर-वसुधरा राजे

सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को श्रीगंगानगर जिले की यात्रा पर आ रहे हैं। राज्यपाल माथुर व वसुंधरा राजे नई दिल्ली से सुबह 10.30 बजे विमान से रवाना होकर 11.30 बजे लालगढ हवाई पट्टी पहुंचेंगे। इसके बाद दोनों सड़क मार्ग से सादुलशहर जाएंगे और वहां भाजपा के वरिष्ठ संगठक और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रद्युम्न कुमार शर्मा के निधन पर उनके परिजनों से मिल कर संवेदना व्यक्त करेंगे। राज्यपाल माथुर व पूर्व मुख्यमंत्री राजे इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे सादुलशहर से रवाना होकर 12.50 बजे विधायक गुरवीर सिंह बराड के निवास स्थान चक 5 एलएनपी पहुंच कर दिवंगत पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ के परिजनों से मिल कर शोक व्यक्त करेंगे।। चक 5 एलएनपी से 3.15 बजे रवाना होकर 3.35 बजे लालगढ हवाई पट्टी पहुंचकर दोनों नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan News : एक भाई का बारहवां हुआ नहीं, दूसरी ओर छोटे भाई भी चल बसे, हर कोई है स्तब्ध

ट्रेंडिंग वीडियो