पीडि़त विनोद ने बताया कि जनप्रतिनिधियों व विद्युत निगम के अधिकारियों को कई बार शिकायत भेजकर अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने गौर नहीं किया। इसी गली में रहने वाले रामनारायण ज्याणी, राजेंद्र ज्याणी, अमर सिंह सहारण, सुभाष सहारण, मिल्खराज सहारण ने बताया कि तार ढीली होने की वजह से जमीन छूने के साथ ही इसमे कई स्थानों पर जोड़ खुले हुए हैं। अभी बरसात व आंधी का सीजन है। कभी भी तार टूटकर जमीन पर गिर सकती है, जिससे हादसे की आशंका है।
‘तार बदलने के लिए खंभे एक सप्ताह पहले मंगवा लिए थे लेकिन गड्ढे खुदवाने को कोई तैयार नहीं है। यही कारण है कि समाधान नहीं हो रहा।’ -राजकमल, फीडर इंचार्ज, विद्युत निगम दौलतपुरा।