scriptRajasthan News : यहां बिजली के तार के आगे होना पड़ता है ‘नत मस्तक’ नहीं तो चली जाएगी जान, जानें क्या है पूरा मामला | Rajasthan News : Here you have to bow your head in front of the electric wire or else you might lose your life, know what is the whole matter | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan News : यहां बिजली के तार के आगे होना पड़ता है ‘नत मस्तक’ नहीं तो चली जाएगी जान, जानें क्या है पूरा मामला

पीडि़त विनोद ने बताया कि जनप्रतिनिधियों व विद्युत निगम के अधिकारियों को कई बार शिकायत भेजकर अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने गौर नहीं किया।

श्री गंगानगरJul 23, 2024 / 06:16 pm

जमील खान

Sri Ganganagar News : दौलतपुरा. विद्युत निगम की लापरवाही से एक परिवार लंबे समय से दहशत में है। बार-बार शिकायत के बाद भी इसका समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण विनोद महला के मुख्यद्वार के बीच से विद्युत की तार दो माह से लटक रही है। इस तार से दर्जनों घरों को आगे विद्युत सप्लाई दी जा रही है। उन घरों में तो उजाला हो रहा है लेकिन इस परिवार के लोगों को अपने ही घर आने-जाने के लिए विद्युत निगम ने नतमस्तक करवा दिया है। इतनी विकराल समस्या होने के बावजूद विद्युत निगम शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल कर रहा है।
पीडि़त विनोद महला ने बताया कि हम घर के भीतर खड़े होकर नहीं आ-जा सकते। झुककर ही घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं। हर समय बच्चों का भी डर बना रहता है कि कहीं कंरट नहीं लग जाए। घर में छह सदस्य हैं जो दहशत के माहौल में जी रहे हैं। करंट के डर के कारण पशुओं को नोहरे में रखना पड़ रहा है। मेहला ने बताया कि निगम ने समाधान नहीं कि या तो मजबूरन निगम कार्यालय के आगे धरना लगाना पड़ेगा।
कई बार शिकायत, समाधान नहीं
पीडि़त विनोद ने बताया कि जनप्रतिनिधियों व विद्युत निगम के अधिकारियों को कई बार शिकायत भेजकर अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने गौर नहीं किया। इसी गली में रहने वाले रामनारायण ज्याणी, राजेंद्र ज्याणी, अमर सिंह सहारण, सुभाष सहारण, मिल्खराज सहारण ने बताया कि तार ढीली होने की वजह से जमीन छूने के साथ ही इसमे कई स्थानों पर जोड़ खुले हुए हैं। अभी बरसात व आंधी का सीजन है। कभी भी तार टूटकर जमीन पर गिर सकती है, जिससे हादसे की आशंका है।
इनके तर्क अलग-अलग
‘तार बदलने के लिए खंभे एक सप्ताह पहले मंगवा लिए थे लेकिन गड्ढे खुदवाने को कोई तैयार नहीं है। यही कारण है कि समाधान नहीं हो रहा।’ -राजकमल, फीडर इंचार्ज, विद्युत निगम दौलतपुरा।
‘मामला मेरी नजर में नहीं है। अभी पता चला है। ऐसा है तो जल्द ही तार और खंभे बदल दिए जाएंगे।’ – लाभसिंह मान, एसई, विद्युत निगम श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan News : यहां बिजली के तार के आगे होना पड़ता है ‘नत मस्तक’ नहीं तो चली जाएगी जान, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो