bell-icon-header
श्री गंगानगर

राजस्थान चुनाव 2023: जयपुर के चक्कर में सियासी पिच पर तमाम प्रत्याशी घनचक्कर!

Rajasthan Election: बहुत दूर तक जाना पड़ता है, सिर्फ यह जानने के लिए कि नजदीक कौन है? यह स्लोगन सियासी पिच पर एकदम सटीक बैठता है।

श्री गंगानगरNov 16, 2023 / 12:34 pm

Nupur Sharma

महेंद्र सिंह शेखावत
Rajasthan Assembly Election 2023 : बहुत दूर तक जाना पड़ता है, सिर्फ यह जानने के लिए कि नजदीक कौन है? यह स्लोगन सियासी पिच पर एकदम सटीक बैठता है। चुनावी समर में कूदे प्रत्याशी भी सुदूर इलाकों में खुशी-खुशी इसीलिए चले आते हैं ताकि जीत कर जयपुर लौटा जा सके। आलम यह है कि जयपुर के चक्कर में जयपुर के मूल निवासी प्रत्याशी घनचक्कर हो रहे हैं। जीत की चाह में अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाने में गुरेज न करने वालों में प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय भी शामिल हैं। एक ही जिले में अपने मूल विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर दूसरे क्षेत्र से चुनाव लड़ने के उदाहरणों की फेहरिस्त तो काफी लंबी है। दूसरे जिले से आकर चुनाव लड़ने वालों को सियायत में कई नामों से भी नवाजा जाता है, मसलन, पैराशूटर, बाहरी तक कह दिया जाता है। एक चर्चित गीत मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम हैं भी ऐसे प्रत्याशी के साथ चस्पा कर दिया जाता है। अपवाद भी हैं जिन्होंने अपना घर छोड़ कर जयपुर में ही घर बना लिया और वहीं के होकर रह गए। शपथ पत्र में जयपुर का पता लिखा है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव 2023: त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी अजमेर उत्तर विधानसभा सीट, पेयजल मुद्दे पर जंग


प्रत्याशी जो अपने जिले से बाहर लड़ रहे हैं:-


प्रत्याशी गृह जिला चुनाव लड़ रहे पार्टी
अभिषेक चौधरीफलौदीझोटवाड़ाकांग्रेस
नारायणसिंहजोधपुरसिविल लाइंसरालोपा
बद्री जाखड़जोधपुरबालीकांग्रेस
ओटाराम देवासीपालीसिरोहीभाजपा
कैलाश मेघवालउदयपुरशाहपुरानिर्दलीय
सोहन सिंहजयपुरभरतपुरलोकजन शक्ति पार्टी
यह भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा चुनाव का रोचक किस्सा, मेवाड़-वागड़ में 6 सीटों पर 7 प्रत्याशी ऐसे जिनकी दो-दो पत्नियां



ये खुद ही खुद को वोट नहीं दे पाएंगे:

प्रत्याशी वोटर चुनाव लड़ रहे पार्टी
टीकाराम जूलीअलवर शहरअलवर ग्रामीणकांग्रेस
हेमसिंह भडाणाकिशनगढ़थानागाजीभाजपा
महंत बालकनाथअलवर शहरतिजाराभाजपा
जसवंत सिंहकिशनगढ़ बासबहरोडभाजपा
शकुंतला रावतबहरोडबानसूरकांग्रेस
बलजीत यादवमुंडावरबहरोडराष्ट्रीय जनता सेना


जयपुर निवासी प्रत्याशी जो अन्यसीट से लड़ रहे:-

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान चुनाव 2023: जयपुर के चक्कर में सियासी पिच पर तमाम प्रत्याशी घनचक्कर!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.