scriptशहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचल में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद निर्बाध गति से जारी | Patrika News
श्री गंगानगर

शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचल में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद निर्बाध गति से जारी

325 किसानों से गेहूं खरीद किए गए थैलों का आंकड़ा पहुंचा 65 हजार

श्री गंगानगरApr 26, 2024 / 08:04 pm

Ajay bhahdur

खरीद पेटेकरीब एक करोड़ रुपए का हुआ भुगतान

सादुलशहर. गांव बहरामपुरा बोदला में खरीद केन्द्र पर गेहूं के थैलों का भराव करते श्रमिक। फोटो : पत्रिका

सादुलशहर @ पत्रिका. समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद व उठाव प्रक्रिया निर्बाध गति से जारी है। गेहूं की आवक प्रतिदिन करीब 10 हजार थैलों की हो रही है। गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद का आंकड़ा करीब 65 हजार हो गया है। तिलम संघ के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद एजेन्सी सादुलशहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. के खरीद केन्द्र प्रभारी जगसीर सिंह ने पत्रिका को बताया कि समिति को अब तक कुल 2.40 लाख थैले बारदाना उपलब्ध हुआ है, जिसमें से 1.92 लाख थैले बारदाना का वितरण किया जा चुका है। गेहूं खरीद के लिए 3 लाख थैले बारदाना और उपलब्ध करवाने की मांग उच्चाधिकारियों से की गई है। बारदाना सोमवार तक पहुंचने की संभावना है। समिति की ओर से करीब 325 किसानों से करीब 65 हजार थैले गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीद किए गए गेहूं के थैलों का उठाव भी जारी है, जिसके तहत करीब 55 हजार थैले गेहंू का उठाव किया जा चुका है। गेहूं बेचान के लिए अब तक करीब 2300 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। गेहूं की खरीद धान मण्डी के पिड़ों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों में भी की जा रही है, ताकि धान मण्डी में कार्य सुचारू रूप से चल सके। कृषि उपज मण्डी समिति की ओर से धान मण्डी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आधा दर्जन अस्थायी कार्मिक लगाए गए हैं। मण्डी समिति के सहायक सचिव बलदेव सिंह राठौड़ ने पत्रिका को बताया कि धान मण्डी में गेहूं की निजी खरीद भी जारी है। गुरुवार को 4550 थैले गेहूं की खरीद की गई व भाव 2100 रुपए से 2340 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। शुक्रवार तक करीब 44 हजार थैले गेेहूं की खरीद की जा चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद भारतीय खाद्य निगम की ओर से धिंगतानिया, हाकमाबाद व मोरजण्डखारी में की जा रही हैै। इसके साथ गांव बहरामपुरा बोदला (कालवासिया) में तिलम संघ की ओर से गेहूं की खरीद निर्बाध गति से जारी है। मण्डी समिति के सहायक सचिव बलदेव सिंह राठौड़ ने बताया कि धिंगतानिया केन्द्र पर गुरुवार तक करीब 11972 थैले, हाकमाबाद के खरीद केन्द्र पर 11808 थैले व मोरजण्डखारी खरीद केन्द्र पर 11014 थैले खरीद की जा चुकी है।

बहरामपुरा बोदला में खरीद जारी

गांव बहरामपुरा बोदला (कालवासिया) के खरीद केन्द्र प्रभारी नीरज कुमार ने पत्रिका को बताया कि शुक्रवार तक खरीद केन्द्र पर 25 हजार थैले गेहूं की खरीद की जा चुकी है व किसानों को 24 अप्रेल तक गेहंू पेटेे भुगतान कर दिया गया है। केन्द्र पर प्रतिदिन 4 हजार थैले गेहूं की आवक बनी हुई है। अब तक करीब 20 हजार थैले गेहूं का उठाव किया जा चुका है। खरीद केन्द्र पर गांव बहरामपुरा बोदला, चक धौला, बुगलांवाली, सिंहपुरा, बुधसिंहवाला, लालबाई, शाहपीनी, माणुका, खैरूवाला, प्रतापपुरा, मन्नीवाली, छापांवाली आदि गांवों व चकों से किसान गेहूं लेकर आ रहे हैं। खरीद केन्द्र पर गत वर्ष करीब 18 हजार थैले गेहूं की खरीद हुई थी। इस बार यह आंकड़ा करीब एक लाख थैले तक पंहुचने का अनुमान है।

Home / Sri Ganganagar / शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचल में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद निर्बाध गति से जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो