bell-icon-header
श्री गंगानगर

ईद-उल-जुहा पर मांगी अमन चैन की दुआ

– श्रीगंगानगर पुरानी आबादी ईदगाह में अता की नमाज
बकरीद पर मांगी अमन चैन की दुआ

श्री गंगानगरJun 17, 2024 / 02:01 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर। खुदा की राह में कुर्बानी देने का पर्व ईद-उल-जुहा (बकरीद) सोमवार को पूरे अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। शहर की मुख्य नमाज पुरानी आबादी स्थित ईदगाह में सुबह करीब सात बजे अदा की गई। पुरानी आबादी के इदगाह में मुस्लिम समाज के काफी लोग एकत्र हुए। इस दौरान नमाज पढ़ी और इलाके की अमन चैन की दुआ मांगी। ईद की नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। छोटे छोटे बच्चों ने भी नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने का तांता लग गया। इस दौरान कांग्रेस और अन्य दलों के पदा​​धिकारियों ने पहुंचकर ईद की बधाई दी। बकरीद को लेकर मु​स्लिमधर्मावल​म्बियों में सुबह से लेकर दोपहर तक गहमागहमी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इधर, निर्जला एकादशी को लेकर हिन्द़ू धर्म के परिवारों ने अपनी बहनों और ब्राह्मणों के घरों पर जाकर दानपुण्य के स्वरूप शरबत और ठंडाई आदि सामान उपहार के रूप में दिया। उधर, कई संगठनों ने मीठे पानी की छबीलें लगाकर पुण्य कमाया।
इस बीच, चाय व्यापार संघ ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में सोमवार को अध्यक्ष सुरेन्द्र गर्ग ‘काका’ के नेतृत्व में स्वामी दयानन्द मार्ग पर छबील लगाई गई। महासचिव मनोहर लाल धींगड़ा ने बताया कि इस छबील की शुरुआत विधायक जयदीप बिहाणी तथा नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर द्वारा राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाकर की गई। इस छबील में राहगीरों ने ठंडाई एवं दूध कतीरे वाली शिकंजी पीकर चिलचिलाती धूप में राहत महसूस की।

Hindi News / Sri Ganganagar / ईद-उल-जुहा पर मांगी अमन चैन की दुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.