bell-icon-header
श्री गंगानगर

प्रदेश के 55 हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे टेबलेट

-श्रीगंगानगर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों का टेबलेट वितरण किया जाएगा।

श्री गंगानगरMay 30, 2024 / 11:51 am

Krishan chauhan

  • -श्रीगंगानगर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों का टेबलेट वितरण किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तैयारियां चल रही है। लोकसभा की चुनाव आचार संहिता हटने के बाद प्रदेश के 55 हजार 727 कक्षा 8 वीं, दसवीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किया जाएगा। इस योजना के तहत शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के विद्यार्थी पात्र होंगे। इसमें श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले में तीनों कक्षाओं में 1394 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

यह होगा जरूरी

  • विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। विद्यार्थी को 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। विद्यार्थी के पास आधार कार्ड, बैंक खाता-पासबुक, आय-प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इनके अभाव में टेबलेट नहीं मिलेगा।

यह है योजना

प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया से जोडऩे तथा उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए तैयार करने की मंशा से आठवीं, दसवीं एवं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वरीयता के आधार पर टेबलेट देने जा रही है।

Hindi News / Sri Ganganagar / प्रदेश के 55 हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे टेबलेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.