bell-icon-header
श्री गंगानगर

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए मोबाइल वैन रवाना

राष्ट्रीय लोक अदालत अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनू चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट विजयश्री रावत सहित बारसंघ पदाधिकारियों ने झण्डी दिखाकर रवाना किया

श्री गंगानगरNov 16, 2023 / 07:48 pm

Ajay bhahdur

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए मोबाइल वैन रवाना

घड़साना. विधिक ताल्लुका सेवा समिति के तत्वावधान में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्रचार मोबाइल वैन के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाएगा। इसके तहत गुरुवार को राष्ट्रीय लोक अदालत अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनू चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट विजयश्री रावत सहित बारसंघ पदाधिकारियों ने झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर एडीएजे अनू चौधरी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट विजयश्री रावत ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण के लिए जन जागरण की आवश्यकता जतायी। लोक अदालत से जुड़ी प्रचार सामग्री से सज्जित मोबाइल वैन के माध्यम से उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालयों एवं गांवों में प्रचार किया जाएगा। तालुका विधिक सचिव गोपीराम ने बताया कि आगामी दिसम्बर माह में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना तय है। राष्ट्रीय लोक अदालत की अभी अधिकृत तिथि तय नहीं हुई है। लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल वैन को पहले दिन 5 एमएलडी, पुरानी मंडी आदि जगहों पर भेजकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आमजन को जागरूक होने पर राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजनीमा के जरिए वर्षो से विचाराधीन मामलों का निस्तारण हो सकेगा। सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को न्याय दिलाने का मुख्य ध्येय है। इस अवसर पर जागरूकता टीम के सदस्यों के अलावा बार संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिहाग, वरिष्ठ अधिवक्ता नियाज अहमद भाटी, बार संघ पूर्व अध्यक्ष भंवर ङ्क्षसह डुकिया, बार संघ पदाधिकारी कुलदीप नैन एवं हरजीत ङ्क्षसह सहित अन्य वकीलउपस्थित रहे।

Hindi News / Sri Ganganagar / राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए मोबाइल वैन रवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.