scriptकिसानों के लिए खुशखबरी, गेहूं के भाव में आई तेजी, जानें नया भाव | Good news for farmers, bumper production of wheat prices rise know new price | Patrika News
श्री गंगानगर

किसानों के लिए खुशखबरी, गेहूं के भाव में आई तेजी, जानें नया भाव

श्रीगंगानगर क्षेत्र में इस बार गेहूं की बंपर उत्पादन हुआ है। अनाज मंडियों में गेहूं की आवक भी अच्छी बनी हुई है। इन दिनों बाजार में गेहूं के भाव में तेजी आई है।

श्री गंगानगरMay 07, 2024 / 08:36 am

Kirti Verma

Wheat Price : श्रीगंगानगर क्षेत्र में इस बार गेहूं की बंपर उत्पादन हुआ है। अनाज मंडियों में गेहूं की आवक भी अच्छी बनी हुई है। इन दिनों बाजार में गेहूं के भाव में तेजी आई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई)व अन्य खरीद एजेंसियां गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)2275 व 125 रुपए बोनस सहित 2400 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद कर रही है जबकि बाजार में गेहूं के भाव में तेजी आई। व्यापारी भी बाजार में अच्छा गेहूं खरीद रहे हैं। कृषि उपज मंडी समिति अनाज श्रीगंगानगर के सचिव सूबसिंह रावत के अनुसार नई धानमंडी श्रीगंगानगर में गेहूं का औसत भाव 2405 रुपए प्रति क्विंटल रहा और न्यूनतम भाव 2021 रुपए रहा। जबकि अच्छी गुणवत्ता की गेहूं 2932 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी है।
यह भी पढ़ें : रेलवे ने गर्मियों की छुट्टी में शुरू की साप्ताहिक ट्रेन, राजस्थान में यहां से चलेगी, ये रहेगा रूट और समय

प्रतिदिन एक लाख से अधिक कृषि जिन्सों का उठाव
नई धानमंडी में कृषि जिन्सों में गेहूं, सरसों, जौ व चना आदि की 50 से 60 हजार क्विंटल आवक हो रही है। साथ ही व्यापारी प्रतिदिन 70 हजार कट्टे और एफसीआई 40 हजार कट्टे तक गेहूं का उठाव कर रही है। उल्लेखनीय है कि गेहूं व सरसों की एमएसपी पर खरीद चल रही है। इसका उठाव को लेकर जिला कलक्टर लोकबुधं खुद जिले की मंडियों का दौरा कर उठाव के लिए स्थानीय मंडी समिति सचिव,उपखंड अधिकारी एवं एफसीआई अधिकारियों को पाबंद किया है।

Hindi News/ Sri Ganganagar / किसानों के लिए खुशखबरी, गेहूं के भाव में आई तेजी, जानें नया भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो