bell-icon-header
श्री गंगानगर

सरसों की फसल में तना गलन रोग फैलने से किसान परेशान

सरसों के तने पर आधे से ऊपर का भाग गल कर टूट रहा

श्री गंगानगरFeb 02, 2024 / 07:06 pm

Ajay bhahdur

मन्नीवाली. क्षेत्र में खराब हुई सरसों की फसल।

मन्नीवाली. क्षेत्र में नरमा की फसल खराबे के बाद इन दिनों सरसों की फसल में तना गलन रोग फैलने से किसान परेशान हैं। क्षेत्र के किसान संदीप वर्मा, राकेश कुमार,सुभाष व धर्मवीर आदि ने बताया कि सरसों के तने पर आधे से ऊपर का भाग गल कर टूट रहा है जिससे पचास प्रतिशत फसलें खराब हो गई है। किसानों का कहना है कि पिछले सीजन नरमे की फसलें बर्बाद हो गई थी। सरसों की फसलों पर उम्मीद लगाई जिस पर अब पानी फिरता नजर आ रहा है। यदि यही हाल रहा तो किसानों का जीना मुश्किल हो जाएगा। रही सही कसर बरसात समय पर नहीं हुई उससे पूरी हो गई।
ठेके के भाव घटे
फसलों के बर्बाद हो जाने से जमीन मालिक अपनी जमीन ठेके पर देने के लिए काश्तकारों के चक्कर लगा रहे हैं जबकि हर साल काश्तकार जमीन मालिक से ठेके पर जमीन मांगते है। जबकि इस बार उल्टा है साथ ही जमीन के ठेके के भी ओने पोने दाम मिल रहे है।

Hindi News / Sri Ganganagar / सरसों की फसल में तना गलन रोग फैलने से किसान परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.