scriptDRDO का नया सिस्टम तैयार, अंधेरे में भी दिखेगी घुसपैठियों की हरकत, जानिए खासियत | DRDO new system speciality which will identify and alert the intruder from a kilometer away Indo-Pak international border latest news | Patrika News
श्री गंगानगर

DRDO का नया सिस्टम तैयार, अंधेरे में भी दिखेगी घुसपैठियों की हरकत, जानिए खासियत

DRDO New System : राजस्थान सहित अन्य फ्रंटियर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करना अब आसान नहीं होगा। डीआरडीओ ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है

श्री गंगानगरJun 26, 2024 / 09:03 am

Kirti Verma

DRDO New System : राजस्थान सहित अन्य फ्रंटियर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करना अब आसान नहीं होगा। डीआरडीओ ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो घने कोहरे, आंधी और अंधेरे में भी एक किलोमीटर दूर से ही घुसपैठिए को पहचान अलर्ट कर देगा।
बीएसएफ अभी इसके लिए धर्मल इमेजर का इस्तेमाल कर रहा है, जो विशेष परिस्थितियों में काम नहीं करता। वैज्ञानिकों ने इस उपकरण का परीक्षण ऐसे स्थानों पर किया, जहां थर्मल इमेजर काम नहीं करता। परीक्षण सफल रहने पर भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर इसकी तैनाती पर विचार चल रहा है। इस उपकरण को डीआरडीओ की देहरादून स्थित प्रयोगशाला ने तैयार। किया है। इसे वीडियो एंड इमेज प्रोसेसिंग, एनहांसमेंट एंड रिकग्निशन सिस्टम (वीआईपीईआरएस) का नाम दिया गया है। इसमें थर्मल कैमरा लगा है, जिससे मिले चित्रों के आधार पर एआई सिस्टम इंसान की पहचान करने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में नए जिलों को लेकर आया ये अपडेट, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दे दिए निर्देश

क्या है नया सिस्टम

  • परीक्षण के दौरान देखा गया कि यह सवा किलोमीटर दूर उत्पन्न होने वाली हलचलों को कैमरे में कैद कर लेता है।
  • निर्धारित रेंज में कोई घुसपैठ की कोशिश करेगा तो यह सिस्टम एक अलार्म पैदा करेगा, इससे बीएसएफ तुरंत हरकत में आ जाएगी।
  • नव विकसित सिस्टम स्वचालित है तथा इसे एक बार स्थापित करना होता है।
यह भी पढ़ें

चंबल का मास्टर प्लान जल्द, राजस्थान-मध्यप्रदेश में बनी सहमति, इन 10 जिलों की खुलेगी किस्मत

Hindi News/ Sri Ganganagar / DRDO का नया सिस्टम तैयार, अंधेरे में भी दिखेगी घुसपैठियों की हरकत, जानिए खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो