सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे टकराई कार, महिला की मौत
सूरतगढ़-हनुमानगढ़ फोरलेन सडक़ मार्ग पर पीलीबंगा क्षेत्र में रामपुरा रंगमहल के पास शुक्रवार दोपहर सूरतगढ़ आ रही एक कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई। हादसा में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूरतगढ़. ट्रोमा सेंटर में घायलों का इलाज करते चिकित्सा कर्मी।
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़-हनुमानगढ़ फोरलेन सडक़ मार्ग पर पीलीबंगा क्षेत्र में रामपुरा रंगमहल के पास शुक्रवार दोपहर सूरतगढ़ आ रही एक कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई। हादसा में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रेफर कर दिया। हादसे का शिकार हुए सभी जने सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत जानकीदासवाला के गांव करणीसर निवासी थे और महिला का उपचार करवाने पीलीबंगा गए थे, जो कि वापिस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार जानकीदासवाला क्षेत्र के गांव करणीसर के निवासी कृष्णलाल (65) अपनी पत्नी गीता देवी (55) पुत्र दिलीप (25) व 1 केएसएम करणीसर निवासी आसाराम (35) के साथ शुक्रवार को पीलीबंगा गए थे। पुलिस के अनुसार परिवार गीतादेवी के हाथ में हुए फ्रैक्चर को दिखाने के लिए पीलीबंगा गए थे। इसके लिए परिवार कार किसी से मांग कर लाया था। परिवार कार चलाने के आसाराम को भी साथ ले गया। वहां से वापिस लौटते समय रामपुरा रंगमहल के पास कार सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। हादसे में गीता देवी की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन जने घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बलेंस से तुरंत सूरतगढ़ के राजकीय अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां गीता ने दम तोड़ दिया। जबकि दिलीप, कृष्ण व आसाराम को प्राथमिक उपचार के बाद निजी चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीलीबंगा थाने के एएसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि घटनास्थल पर ट्रक के चालक और खलासी मौजूद नहीं थे। दुर्घटना को लेकर पीडि़त परिवार द्वारा पीलीबंगा थाने में कानूनी कार्यवाही की गई है।
Hindi News / Sri Ganganagar / सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे टकराई कार, महिला की मौत