पुलिस के अनुसार श्री विजयनगर के अनूपगढ़.सूरतगढ़ मार्ग पर बुधवार और गुरूवार की मध्यरात्रि को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 युवकों की मौत हो गई। यह हादसा पर्व रिसोर्ट के आगे रात करीब 1.30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवक अपने गांव बख्तावरपुरा की ओर जा रहे थे, तभी श्री विजयनगर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों मोटरसाइकिलों को टक्कर दिया।
इस भयानक भिड़ंत के कारण सभी 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही श्री विजयनगर पुलिस प्रशासन, तहसीलदार और चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तीन युवक सड़क के पास बने डायवर्सन में गिर पड़े, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद खोजा गया। दो युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके थे। प्राथमिक उपचार के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन युवकों को जिला मुख्यालय रेफर किया गया, जहां वे भी बच नहीं सके। घटना स्थल पर मिली जानकारी के अनुसार, कार की गति अत्यधिक थी और भिड़ंत के बाद कार दूसरी दिशा में चली गई। कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।