श्री गंगानगर

Rajasthan में बड़ा सड़क हादसा, एक पल में छह युवकों की मौत… दो बाइक पर सवार थे, कार ने रौंद दिया

Rajasthan Big Accident: हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही अधिकतर लोगों की जान चली गई। मामला श्री विजय नगर इलाके का है।

श्री गंगानगरSep 05, 2024 / 08:35 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan Accident Today : राजस्थान के गंगानगर जिले के नजदीक स्थित अनूपगढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत की सूचना है। उनके पास मिले दस्तावेज और उनके वाहन नंबरों के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान करना शुरू कर दिया है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही अधिकतर लोगों की जान चली गई। मामला श्री विजय नगर इलाके का है।
पुलिस के अनुसार श्री विजयनगर के अनूपगढ़.सूरतगढ़ मार्ग पर बुधवार और गुरूवार की मध्यरात्रि को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 युवकों की मौत हो गई। यह हादसा पर्व रिसोर्ट के आगे रात करीब 1.30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवक अपने गांव बख्तावरपुरा की ओर जा रहे थे, तभी श्री विजयनगर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों मोटरसाइकिलों को टक्कर दिया।
इस भयानक भिड़ंत के कारण सभी 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही श्री विजयनगर पुलिस प्रशासन, तहसीलदार और चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तीन युवक सड़क के पास बने डायवर्सन में गिर पड़े, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद खोजा गया। दो युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके थे। प्राथमिक उपचार के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन युवकों को जिला मुख्यालय रेफर किया गया, जहां वे भी बच नहीं सके। घटना स्थल पर मिली जानकारी के अनुसार, कार की गति अत्यधिक थी और भिड़ंत के बाद कार दूसरी दिशा में चली गई। कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan में बड़ा सड़क हादसा, एक पल में छह युवकों की मौत… दो बाइक पर सवार थे, कार ने रौंद दिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.