scriptभजनलाल सरकार ने आईएएस अधिकारियों को दिया नया टास्क, महीने में दो दिन करना होगा ये काम | Bhajanlal government gave new task to IAS officers will inspect schools and implement government schemes | Patrika News
श्री गंगानगर

भजनलाल सरकार ने आईएएस अधिकारियों को दिया नया टास्क, महीने में दो दिन करना होगा ये काम

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभाग के अधिकारी,आईएएस अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी अब जिलों का दौरा करेंगे।

श्री गंगानगरMay 03, 2024 / 11:23 am

Kirti Verma

Rajasthan News: शिक्षा में गुणवत्ता सुधारने तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभाग के अधिकारी,आईएएस अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी अब जिलों का दौरा करेंगे। इसके लिए श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले की जिमेदारी निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के मुख्य लेखाधिकारी कमल कुमार गोयल को सौंपी गई है जबकि पड़ोसी जिले हनुमानगढ़ में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के वरिष्ठ लेखाधिकारी अनुज पारीक को जिमेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में राजस्थान सरकार के शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने आदेश जारी किए हैं।
फील्ड स्तर पर काम की होगी समीक्षा
राज्य सरकार की ओर से लगाए गए जिला प्रभारी को फील्ड स्तर पर स्कूलों का भ्रमण करना होगा। इसके बाद शिक्षा की गुणवत्ता का क्रियान्वयन करने पर विस्तृत चर्चा करनी होगी। इसके लिए जिला प्रभारी शिक्षा विभाग के सीडीइओ,डीइओ (मुयालय) माध्यमिक,डीइओ (मुयालय) प्रारंभिक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रधानाचार्य,एडीपीसी समग्र शिक्षा व समस्त सीबीइओ एवं ब्लॉक संदर्भ केंद्र प्रभारी समग्र शिक्षा के साथ शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत करेंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में आरटीई एडमिशन को लेकर नया कार्यक्रम जारी, अब इस तारीख को निकलेगी लॉटरी

इन कार्यों पर रहेगा जोर

  • सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे।
  • हर माह जिले में दो दिन रहेंगे।
  • क्वालिटी एज्यूकेशन पर जोर दिया जाएगा।
  • सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से करवाना।
  • विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना।
  • आवासीय स्कूलों का भी जायजा लेंगे।

Hindi News/ Sri Ganganagar / भजनलाल सरकार ने आईएएस अधिकारियों को दिया नया टास्क, महीने में दो दिन करना होगा ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो