scriptRohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा नहीं लेना चाहते थे टी20 से संन्यास, फिर अचानक क्या हुआ कि लेना पड़ा बड़ा फैसला? | rohit sharma retires from t20 international cricket for giving chance to young players like rinku singh ruturaj gaikwad | Patrika News
खेल

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा नहीं लेना चाहते थे टी20 से संन्यास, फिर अचानक क्या हुआ कि लेना पड़ा बड़ा फैसला?

Rohit Sharma Retirement Reason: 2024 मेंस टी20 विश्व कप के रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात रन जीत हासिल कर अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता लेकिन रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया।

नई दिल्लीJun 30, 2024 / 01:23 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma
Rohit Sharma in T20 International Cricket: बारबाडोस में विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा ने भी अपना आखिरी टी20 मैच खेला। दोनों ने भारत के विश्व चैंपियन बनने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। पहले विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की और फिर रोहित शर्मा ने भी अचानक ये फैसला ले लिया। विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने जीतने के बाद ये फैसला नहीं लिया बल्कि बहुत पहले तय कर लिया था कि यह उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला होगा। हालांकि रोहित शर्मा ने ऐसा कुछ नहीं सोचा था लेकिन अचानक उन्होंने फैसला बदला और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर लिया।

Rohit Sharma हुए भावुक

रोहित शर्मा ने कहा, “पिछले 3-4 सालों में हमने जो कुछ भी झेला है, उसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। ईमानदारी से कहूं तो हमने व्यक्तिगत रूप से और एक टीम के रूप में बहुत मेहनत की है, आज यहां तक ​​पहुंचने और यह गेम जीतने के लिए बहुत कुछ किया है। हमने पहले भी कई हाई प्रेशर गेम खेले हैं और गलत साइड पर भी रहे हैं। हम एक टीम के रूप में और हम सभी खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर काम किया, तब भी, जब एक समय ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका जीत रहा है।”
रोहित ने आगे कहा, “पूरे टूर्नामेंट में मुझे लगता है कि हमने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे नहीं और किसी को भी विराट के फॉर्म पर संदेह था। हम जानते हैं कि उनमें क्या खूबी है, वे 15 सालों से अपने खेल में टॉप पर हैं, जब भी मौका मिलता है, बड़े खिलाड़ी खड़े हो जाते हैं। विराट एक छोर संभाले हुए थे जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और बाकी खिलाड़ी उनके इर्द-गिर्द खेले। हमारे लिए उस स्कोर तक पहुंचना, एक टीम प्रयास था। हम चाहते थे कि कोई खिलाड़ी यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी करे। ये ऐसे विकेट नहीं हैं जहां आप खुलकर बल्लेबाजी कर सकें।”

युवाओं को मौका देने के लिए रोहित ने लिया फैसला

रोहित ने भारत के एक दशक से भी ज़्यादा लंबे खिताबी सूखे को खत्म करने के बाद मैच के बाद कहा, “यह मेरा आखिरी मैच भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैं यह ट्रॉफी बहुत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है।” मैंने इस हर पल का लुत्फ़ उठाया है। मैंने अपना भारतीय करियर इसी फ़ॉर्मेट में खेलते हुए शुरू किया था। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था।” रोहित शर्मा ने युवाओं को मौका देने के लिए टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान लिया। रोहित के बाद अब हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कमान दी जाएगी।

Hindi News/ Sports / Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा नहीं लेना चाहते थे टी20 से संन्यास, फिर अचानक क्या हुआ कि लेना पड़ा बड़ा फैसला?

ट्रेंडिंग वीडियो