खेल

Paris Olympics 2024 Medal Tally: मनु भाकर ने दिलाया भारत को दूसरा पदक, यहां देखें ताजा मेडल टैली

India Wins First Medal: पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में मनु भाकर ने देश को पहला पदक दिला दिया है। उन्होंने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया।

नई दिल्लीJul 30, 2024 / 02:54 pm

Vivek Kumar Singh

Medal For India: पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में रविवार को भारत ने पहला पदक जीत लिया। मनु भाकर ने वूमेंट 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में कोरियाई निशानों को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिरी शॉट के बाद वह दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गईं और भारत के हाथ से सिल्वर मेडल भी बहक गया। हालांकि मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर 12 साल के निशानेबाजी में पदक के सूखे को खत्म किया। भारत का यह पहला पदक है।

भारत में ओलंपिक एक्शन कहां और कैसे देखें

पेरिस ओलंपिक 2024 एक्शन का प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 एसडी, स्पोर्ट्स 18-1 एचडी, स्पोर्ट्स 18-2 और स्पोर्ट्स 18-3 चैनलों पर किया जा रहा है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Paris Olympics 2024 Medal Tally: मनु भाकर ने दिलाया भारत को दूसरा पदक, यहां देखें ताजा मेडल टैली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.