bell-icon-header
खेल

कंगाल हो गया ये मशहूर खिलाड़ी, अचानक अकाउंट से उड़ गए 100 करोड़ रुपये

Usain Bolt : दुनिया के मशहूर कैरेबियाई खिलाड़ी उसैन बोल्ट अर्श से सीधे फर्श पर आ गए हैं। बोल्ट के जीवनभर की कमाई और रिटायरमेंट के 12.7 मिलियन डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपये) अचानक उनके इंवेस्टमेंट अकाउंट से गायब हो गए हैं। खाते से पैसा उड़ने के बाद उसैन बोल्ट ने अपना पैसा वापस पाने के लिए वकील का सहारा लिया है।

Jan 19, 2023 / 03:03 pm

lokesh verma

कंगाल हो गया ये मशहूर खिलाड़ी, अचानक अकाउंट से उड़ गए 100 करोड़ रुपये।

Usain Bolt : ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से जहां चीजें आसान हो गई हैं तो फ्रॉड का खतरा भी बढ़ गया है। आए दिन लोगों के बैंक अकाउंट से पैसा उड़ने की खबर आती हैं। वहीं, अगर कोई सेंधमारी कर आपके खाते में पड़ी जीवनभर की पूंजी ही उड़ा दे तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही हुआ है दुनिया के मशहूर कैरेबियाई खिलाड़ी उसैन बोल्ट के साथ। बोल्ट के जीवनभर की कमाई और रिटायरमेंट के 12.7 मिलियन डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपये) अचानक उनके इंवेस्टमेंट अकाउंट से गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनका यह अकाउंट स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी के साथ था, जो कि जमैका की एक प्रतिष्ठित निवेश कंपनी है। इसकी जानकारी एसोसिएटेड प्रेस ने एक पत्र के हवाले से दी है।
8 बार गोल्ड मेडलिस्ट रहे उसैन बोल्ट के वकील की तरफ से यह लेटर कंपनी को प्रेषित किया गया है। इस पत्र के माध्यम से बोल्ट ने अपना पैसा वापस मांगा है। वकील ने पत्र में लिखा है कि यह सच है, हालांकि हमें उम्मीद है कि यह सच न हो। हमारे क्लाइंट के साथ फ्रॉड, चोरी या दोनों जैसा कोई गंभीर अपराध किया गया है।

10 दिन में पैसा लौटाने की मांग

बताया गया है कि उसैन बोल्ट को इस संबंध में सबसे पहले 11 जनवरी को जानकारी मिली कि उनका फंड उड़ चुका है। इसका पता चलने के बाद बुधवार को उनके वकील ने कंपनी को पत्र भेजकर 10 दिन के भीतर पैसा वापस लौटाने की मांग की। इसके साथ ही पैसा वापस नहीं मिलने की स्थिति में कंपनी के खिलाफ केस करने की बात कही।

यह भी पढ़े – शुभमन गिल ने जब आउट होने के बाद भी नहीं छोड़ा मैदान, अंपायर को दी गंदी-गंदी गालियां

अब बचे महज इतने रुपये

वहीं, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर पैसा 8 दिन में नहीं लौटाया जाता तो बोल्ट मामले को सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाएंगे। बोल्ट के खाते में कुल 12.8 मिलियन डॉलर थे, लेकिन अब उनके खाते में महज 12,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) शेष हैं। इस संबंध में कंपनी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े – 34 हजार से अधिक रन बनाने वाले इस दिग्गज ने अचानक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

Hindi News / Sports / कंगाल हो गया ये मशहूर खिलाड़ी, अचानक अकाउंट से उड़ गए 100 करोड़ रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.