scriptIPL 2024: इकाना स्टेडियम में बल्लेबाज बोलेंगे हल्ला या गेंदबाजों की आएगी आंधी? KKR और LSG आमने सामने | ipl 2024 kkr vs lsg pitch report ekana cricket stadium pitch analysis weather report and forecast | Patrika News
खेल

IPL 2024: इकाना स्टेडियम में बल्लेबाज बोलेंगे हल्ला या गेंदबाजों की आएगी आंधी? KKR और LSG आमने सामने

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज कोलकाता नाइट राइडर्स से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी मेजबान टीम। दोनों टीमें अपनी जीत की लय भी बरकरार रखना चाहेगी।

नई दिल्लीMay 05, 2024 / 02:59 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज रात को खेला जाएगा। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर हिसाब बराबर करने उतरेगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम को यहां जीत मिली तो उनका प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा। लखनऊ की टीम भी जीत के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रखना चाहेगी।

हिसाब बराबर करने उतरेगी LSG

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन 10 मैच खेले हैं और 7 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है तो लखनऊ सुपरजायट्स ने 10 में 6 मैच जीते हैं। इस सीजन दोनों टीमें जब ईडन गार्डंस में आमने सामने हुई थी तो कोलकाता ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इस बार अपने घर में केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG पिछला हिसाब चुकता करना चाहेगी।
रविवार की शाम को इकाना स्टेडियम के आसपास मौसम साफ रहने वाला है। गर्मी ज्यादा पड़ने वाली है। बारिश की कोई संभावना नहीं है और आकाश भी साफ रहेगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है तो दूसरी पारी में 151 रन ही बन पाते हैं। लखनऊ ने ही यहां आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर किया है और उनके खिलाफ ही राजस्थान रॉयल्स ने सबसे बड़ी चेज दर्ज की थी।

LSG और KKR की स्थिति एकसमान

यह विकेट शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। यहां अब तक 66 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं तो 41 विकेट स्पिनर्स की झोली में आए हैं। यहां खेले गए पिछले 3 में से दो मैच लखनऊ ने जीते हैं। हालांकि इस सीजन पिछले 5 मैचों की बात करें तो दोनों टीमों की स्थिति एक समान हैं। लखनऊ और कोलकाता ने पिछले 5 में से 3-3 मैच जीते हैं और 2-2 गंवाए हैं।

Hindi News/ Sports / IPL 2024: इकाना स्टेडियम में बल्लेबाज बोलेंगे हल्ला या गेंदबाजों की आएगी आंधी? KKR और LSG आमने सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो