गुलवीर ने वर्ल्ड एथलेटिक्स कंटिनेंटल टूर के इस ब्रॉन्ज लेवल मीट में 13 मिनट 11.82 सेकंड का समय निकाला और शीर्ष स्थान पर रहते हुए अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। गुलवीर ने इस साल जून में 2024 पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में 13:18.92 का समय निकालते हुए अविनाश साबले का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था।
गुलवीर सिंह के नाम 10,000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज, जिसे उन्होंने इस साल मार्च में कैलिफोर्निया में ‘टेन ट्रैक मीट’ में हासिल किया था। इसके लिए उस वक्त उन्होंने 27 मिनट 41.18 सेकंड का समय निकला था।
हालाकि, गुलवीर का प्रयास पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन 2024 के लिए पर्याप्त नहीं था। वह पेरिस गेम्स क्वालीफिकेशन समय 27:00.00 से 41 सेकंड से अधिक से चूक गए थे। यह भी पढ़ेंः IPL को लेकर ऐतिहासिक कदम, हर खिलाड़ी को मिलेगी इतनी रकम