bell-icon-header
खास खबर

Rajsamand News: सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े

Rajsamand News: पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर जांच में जुट गई है।

राजसमंदSep 23, 2024 / 01:40 pm

Alfiya Khan

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार रात चोरों ने एक बार फिर सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रूपए के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए। ये वारदात महाराणा राज सिंह नगर में हुई है।
जानकारी के अनुसार चन्द्रमल जैन के मकान में गोपाल गुर्जर निवासरत हैं। शनिवार को गुर्जर पसूंद गांव गए हुए थे। रात करीब दो बजे चोरों ने मौका पाकर घर में घुस गए और उन्होंने दो मंजिला मकान में कमरों व तिजोरियों के ताले तोड़कर घर में रखे आभूषण, नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इन चोरों ने सूने मकान में चोरी करने के बाद पास की ही गली में भी चोरी करने की कोशिश की। इस कारण वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
यह भी पढ़ें

CBSE का बड़ा फैसला: विदेश में पढ़ने के लिए बनाए नए नियम, स्टूडेंट्स को रखनी होगी ये सावधानी

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर जांच में जुट गई है। पीड़ित गुर्जर पसूंद गांव से सुबह लौटे तो उन्होंने देखा कि मकान के ताले टूटे पड़े हैं और सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया।
पीड़ित गोपाल गुर्जर ने राजनगर थाने में मामले में बताया कि चोर मकान से दस तोला सोना, डेढ किलो चांदी, एक लाख रूपए नकद, तीन पुरानी स्कूटी और अन्य घरेलू सामान ले गए। चोरों ने दूसरी मंजिल पर भी कमरों के दरवाजे और तिजोरियों को भी तोड़ दिया पर उन्हे वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

गांधी जयंती पर भजनलाल सरकार देगी बड़ी सौगात, इन परिवारों को फ्री में मिलेंगे प्लॉट

Hindi News / Special / Rajsamand News: सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.