bell-icon-header
खास खबर

वाहन चोरी कर छुपा दी नाले में, पुलिस ने पकड़ा गिरोह

एक नाबालिग समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया कुंडीपुरा पुलिस ने

छिंदवाड़ाJun 10, 2024 / 01:44 pm

Jitendra Singh Rajput

छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह को पकडऩे में सफलता पाई है। पुलिस ने एक बाइक बरामद की है तथा इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया है। चोरी की वारदात के बाद वाहन को नाले में छिपा दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सात जून की दरमियानी रात परवीन (40) पति असगर सिद्दीकी निवासी वार्ड नंबर 21 हुसैन टेकड़ी के घर के समीप से बाइक चोरी की घटना हुई थी।
पुलिस ने शिकायत पर धारा 379 का प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अर्जुन उर्फ बासू चौरे (20), सालू उर्फ साहिल शाह (20) तथा एक नाबालिग से पूछताछ की थी। जिन्होंने बाइक चोरी करना कबूला तथा जिनके पास से पुलिस ने बाइक बरामद की है। इन चोरों ने बाइक की नंबर प्लेट निकाल दी तथा उसे नाले में छिपा दिया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिनसे अन्य चोरियों की जानकारी मिल सकती है। इस कार्रवाई में एसआई आशीष बरकड़े, प्रधान आरक्षक संतोष बघेल, हरीश वर्मा, प्रदीप बघेल, आरक्षक दीपेश, युवराज, करन रघुवंशी, अखिलेश व जीवन की मुख्य भूमिका रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Special / वाहन चोरी कर छुपा दी नाले में, पुलिस ने पकड़ा गिरोह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.