scriptआठ महीने पहले बनी सड़क टूटी देख मंत्री का चढ़ा पारा, मौके से फोन कर अधिकारियों को दिया ये निर्देश | Patrika News
कोटा

आठ महीने पहले बनी सड़क टूटी देख मंत्री का चढ़ा पारा, मौके से फोन कर अधिकारियों को दिया ये निर्देश

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार को रामगंज मंडी क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान मंत्री दिलावर ग्राम पंचायत खेड़ली से ग्राम कोटड़ी जाते समय टूटी सड़क को देखकर नाराज हो गए।

कोटाSep 25, 2024 / 07:22 pm

Kamlesh Sharma

कोटा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार को रामगंज मंडी क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान मंत्री दिलावर ग्राम पंचायत खेड़ली से ग्राम कोटड़ी जाते समय टूटी सड़क को देखकर नाराज हो गए। मंत्री ने पूछा कि यह सड़क की इतनी बुरी स्थिति क्यों है।
इस पर खेड़ली ग्राम पंचायत सरपंच मोनू गौतम और पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव मेघवाल ने बताया कि इस सड़क का निर्माण आठ महीने पहले ही हुआ था, लेकिन ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने से सड़क कुछ समय में ही पूरी तरह टूट गई।
इस पर मंत्री मदन दिलावर ने रामगंज मंडी के एक्सईएन आर के मीणा व पीडब्लूयूईडी एसई आरके सोनी को फोन किया। पूरे मामले की जानकारी लेते हुए सख्त नाराजगी जताई। मंत्री ने दोनों अधिकारियों को निर्माण करने वाली कंपनी के ठेकेदार से सड़क की लागत वसूल करने और नई सिरे से सड़क निर्माण करवाने के निर्देश दिए।

‘कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए’

मंत्री दिलावर ने मुख्य अभियंता ( सड़क) सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर मुकेश भाटी को फोन पर कहा कि मैं ग्राम खेड़ली से ग्राम कोटड़ी की मिसिंग लिंक सड़क पर मौके पर खड़ा हूं। सड़क देख कर लग रहा है कि जैसे यहां सड़क बनी ही नहीं। नवनिर्मित सीसी रोड पूरी तरह टूट चुकी है। यह गंभीर मामला है। इसकी तुरंत जांच करें। कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के शिक्षकों ने शिक्षामंत्री मदन दिलावर को लिखा पत्र, कर डाली ये मांग; जानें

‘तुरंत कार्रवाई कर मुझे रिपोर्ट करें,

उन्होंने कहा कि सड़क बनाने वाली कंपनी को इस कार्य का भुगतान एक करोड़ 60 लाख कर दिया गया है तो फिर से पूरी सड़क बनवाएं या पूरे पैसे की वसूली करें, भुगतान नहीं किया है तो इस कंपनी का भुगतान रोक दें। मंत्री ने कहा कि तुरंत कार्रवाई कर मुझे रिपोर्ट करें। मंत्री दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचार और मिली भगत किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Hindi News / Kota / आठ महीने पहले बनी सड़क टूटी देख मंत्री का चढ़ा पारा, मौके से फोन कर अधिकारियों को दिया ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो