bell-icon-header
खास खबर

उद्यमशीलता की रुचि को बढ़ावा देने के लिए मिला मंच

उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण

Feb 10, 2024 / 10:16 pm

Santosh Tiwari

उद्यमशीलता की रुचि को बढ़ावा देने के लिए मिला मंच


चेन्नई.
श्री शंकरलाल सुंदरबाई शसुन जैन महिला महाविद्यालय के आंतरिक मूल्यांकन केंद्र और शसुन उद्यमिता विकास केंद्र (शाबाश) ने संयुक्त रूप से शसुन बाजार (एपिडोम ऑफ शॉपिंग पैराडाइज) का रविवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजन किया गया। बाजार में 120 दुकानें लगाई गई। उद्घाटन समारोह में एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट्स की संस्थापक एन.टी.अस्मिता विशिष्ट अतिथि थी। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. एस. पद्मावती, उप प्राचार्य डॉ. एस. रुक्मणि भी उपस्थित थी। सबाश निदेशक डॉ. मालारकोडी ने स्वागत भाषण दिया। प्राचार्य डॉ. एस. पद्मावती ने बताया कि किस प्रकार विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ जीवनयापन के साधन भी उपलब्ध कराते हैं। उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने वाला एक मात्र शसुन कॉलेज है जो उद्यमियों को प्रोत्साहित करता है। विशेष अतिथि ने कहा कि वे बच्चे बहुत भाग्यशाली हैं जिनके माता-पिता बिना किसी असफलता के डर के बच्चों को सहायता प्रदान करते हैं। वो बच्चे महान उद्यमी बनते हैं। विद्यार्थियों में उद्यमशीलता की रुचि को बढ़ावा देने के लिए शसुन बाजार सबसे अच्छा मंच है। डॉ. जीके लावण्या ने शाबाश बाजार पर वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। पूर्व छात्राओं में ललिता कंगन, किरण और सबिया बानू को उद्यमिता पुरस्कार एवं शसुन उद्यमिता विकास केंद्र के सदस्य को प्रशंसा पदक प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में छात्रा प्राची कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Hindi News / Special / उद्यमशीलता की रुचि को बढ़ावा देने के लिए मिला मंच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.