– ‘पत्रिका’ के आह्वान पर आयोजित मैरॉथन में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल- 67वें स्थापना दिवस के मौके पर पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के तहत रीवा में कार्यक्रम आयोजित
•Mar 11, 2022 / 11:37 am•
Mrigendra Singh
Patrika Global Fest Rewa Marathon
रीवा। रीवा शहर को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के साथ ही शांति और स्वच्छता का संदेश देने युवा, महिला सहित हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। 'पत्रिका' के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित ग्लोबल फेस्ट कार्यक्रम के तहत रीवा में गुरुवार को मैरॉथन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। यह मैराथन शहर में शांति एवं सुरक्षा के साथ ही स्वस्थ एवं स्वच्छ रीवा बनाए जाने का संदेश देने के लिए आयोजित की गई। जिसमें कई संगठनों ने अपनी सहभागिता दी।
सुबह करीब साढ़े सात बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने हरी झंडी दिखाकर दिखाकर विवेकानंद पार्क से रवाना किया। जहां से कालेज चौराहा, मानसभवन, शिल्पी प्लाजा, स्वागत भवन, साईंमंदिर, कमिश्नरी, अग्रसेन चौक, तालाहाउस, रसिया मोहल्ला होते हुए वापस विवेकानंद पार्क में समाप्त हुई। इसमें पहले तीन धावकों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी पत्रिका की ओर से एसपी और निगम आयुक्त ने प्रतिभागियों को दिए। इस मैराथन में प्रतिभागियों के साथ एसपी, निगम आयुक्त सहित अन्य कई लोगों ने साथ-साथ चक्कर लगाए।
-
सबसे कम उम्र की विदुषी रही आकर्षण
मैराथन में एसपी नवनीत भसीन के बेटी विदुषी भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। वह भी अन्य के साथ दौड़ लगाती रहीं और रुक-रुक कर पैदल भी चलती रहीं।े
---
'पत्रिका' की पहचान ही समाजिक जागरुकता की रही है : एसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि पत्रिका एक ऐसा समाचार पत्र समूह है, जो अपने दायित्वों को हर तरह से पूरा करता है। वह केवल सूचना देने तक का काम नहीं करता बल्कि लोगों में जागरुकता का प्रयास करता है। पत्रिका की पहचान ही रही है कि सामाजिक जागरुकता का कार्य खबरों के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए करता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब कोरोना से राहत मिली है तो पहले की तरह अन्य आयोजन भी पत्रिका के माध्यम से होते रहेंगे तो समाज को आगे आकर काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। मीडिया प्रशासन और पब्लिक के बीच सेतु का काम करता है। पत्रिका दोनों को अपने साथ लेकर काम करता है। इन आयोजनों से लोगों को अपनी बातें पहुंचाने का सकारात्मक मंच मिलेगा।
----
शहर को स्वच्छ एवं हराभरा बनाने सब मिलकर करें सहयोग : आयुक्त
नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने मैराथन में शामिल युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ वह शहर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने का संदेश देने निकले थे। 'पत्रिका' की पूरी टीम भी बधाई की पात्र है कि सबको एक साथ जोडऩे का काम किया। प्रशासन हो, मीडिया हो या फिर अन्य संगठन सभी अपने मूल काम के साथ समाज को गति देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में 'पत्रिका' समूह ने इस तरह का बेहतर प्रयास किया है। यह समूह शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं हराभरा बनाने में प्रयासरत रहा है। निगम आयुक्त ने सभी से अपील किया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहें और सब मिलकर एक बेहतर रीवा बनाने की दिशा में प्रयास करें।
----
'पत्रिका' का हर कार्यक्रम ऊर्जा देता है : त्रिपाठी
शहर के पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी ने कहा कि जब से शुरुआत हुई तब से वह 'पत्रिकाÓ के नियमित पाठक हैं। खबरें तो अपनी अलग पहचान की होती ही हैं, साथ ही अलग-अलग तरह के जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए नई ऊर्जा का देने का काम होता है। लोगों के स्वास्थ्य, मनोरंजन, कला-संस्कृति, सामाजिक मुद्दे, शहर की समस्याएं, जागरुकता संगोष्ठियों, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण सहित अन्य कई तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलता रहा है। इन कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
-----------
ये लोग रहे प्रमुख रूप से शामिल
मैराथन में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना, पेंटियम प्वाइंट कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार, पीआरओ सुरेन्द्र सिंह बघेल, आईईसी टीम के मुकेश सिंह एवं 40 सदस्यों की पूरी टीम, गुडमार्निंग गु्रप के सुनील अग्रवाल एवं पूरी टीम, बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की श्लेषा शुक्ला, अंशुमान गुप्ता, अमर कुशवाहा, हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन से तमन्ना अंसारी, संदीप गुप्ता, शैफ खान, स्व. महेशबाबू स्मृति समिति से सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के डॉ. राकेश तिवारी, गिरीश पटेल, छात्रों में प्रियंका, अखिलेश, बेबी, अनिल,
धर्मेन्द्र, नीरज, संजय, पवन, तालिब, शिवम, नीलेश, प्रीतम, कुलदीप, धीरज, सलिल, शुभम, अंबुज, आकिब, आशुतोष, मनीष, यशवंत, अनुराग, दुर्गेश, प्रियांशू, अनीता, लक्ष्मी, निशा, शालू, कृतिका, याशमीन, सपना, दिव्या, पुष्पांजलि, राखी, माला, खुशी, साधना, अर्चना, ममता, अंजली, रोशनी, खुशबू, प्रतिभा सहित कई अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
----------------
Patrika Global Fest Rewa Marathon
रीवा। रीवा शहर को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के साथ ही शांति और स्वच्छता का संदेश देने युवा, महिला सहित हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। 'पत्रिका' के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित ग्लोबल फेस्ट कार्यक्रम के तहत रीवा में गुरुवार को मैरॉथन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। यह मैराथन शहर में शांति एवं सुरक्षा के साथ ही स्वस्थ एवं स्वच्छ रीवा बनाए जाने का संदेश देने के लिए आयोजित की गई। जिसमें कई संगठनों ने अपनी सहभागिता दी।
सुबह करीब साढ़े सात बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने हरी झंडी दिखाकर दिखाकर विवेकानंद पार्क से रवाना किया। जहां से कालेज चौराहा, मानसभवन, शिल्पी प्लाजा, स्वागत भवन, साईंमंदिर, कमिश्नरी, अग्रसेन चौक, तालाहाउस, रसिया मोहल्ला होते हुए वापस विवेकानंद पार्क में समाप्त हुई। इसमें पहले तीन धावकों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी पत्रिका की ओर से एसपी और निगम आयुक्त ने प्रतिभागियों को दिए। इस मैराथन में प्रतिभागियों के साथ एसपी, निगम आयुक्त सहित अन्य कई लोगों ने साथ-साथ चक्कर लगाए।
-
सबसे कम उम्र की विदुषी रही आकर्षण
मैराथन में एसपी नवनीत भसीन के बेटी विदुषी भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। वह भी अन्य के साथ दौड़ लगाती रहीं और रुक-रुक कर पैदल भी चलती रहीं।े
---
'पत्रिका' की पहचान ही समाजिक जागरुकता की रही है : एसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि पत्रिका एक ऐसा समाचार पत्र समूह है, जो अपने दायित्वों को हर तरह से पूरा करता है। वह केवल सूचना देने तक का काम नहीं करता बल्कि लोगों में जागरुकता का प्रयास करता है। पत्रिका की पहचान ही रही है कि सामाजिक जागरुकता का कार्य खबरों के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए करता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब कोरोना से राहत मिली है तो पहले की तरह अन्य आयोजन भी पत्रिका के माध्यम से होते रहेंगे तो समाज को आगे आकर काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। मीडिया प्रशासन और पब्लिक के बीच सेतु का काम करता है। पत्रिका दोनों को अपने साथ लेकर काम करता है। इन आयोजनों से लोगों को अपनी बातें पहुंचाने का सकारात्मक मंच मिलेगा।
----
शहर को स्वच्छ एवं हराभरा बनाने सब मिलकर करें सहयोग : आयुक्त
नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने मैराथन में शामिल युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ वह शहर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने का संदेश देने निकले थे। 'पत्रिका' की पूरी टीम भी बधाई की पात्र है कि सबको एक साथ जोडऩे का काम किया। प्रशासन हो, मीडिया हो या फिर अन्य संगठन सभी अपने मूल काम के साथ समाज को गति देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में 'पत्रिका' समूह ने इस तरह का बेहतर प्रयास किया है। यह समूह शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं हराभरा बनाने में प्रयासरत रहा है। निगम आयुक्त ने सभी से अपील किया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहें और सब मिलकर एक बेहतर रीवा बनाने की दिशा में प्रयास करें।
----
'पत्रिका' का हर कार्यक्रम ऊर्जा देता है : त्रिपाठी
शहर के पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी ने कहा कि जब से शुरुआत हुई तब से वह 'पत्रिकाÓ के नियमित पाठक हैं। खबरें तो अपनी अलग पहचान की होती ही हैं, साथ ही अलग-अलग तरह के जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए नई ऊर्जा का देने का काम होता है। लोगों के स्वास्थ्य, मनोरंजन, कला-संस्कृति, सामाजिक मुद्दे, शहर की समस्याएं, जागरुकता संगोष्ठियों, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण सहित अन्य कई तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलता रहा है। इन कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
-----------
ये लोग रहे प्रमुख रूप से शामिल
मैराथन में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना, पेंटियम प्वाइंट कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार, पीआरओ सुरेन्द्र सिंह बघेल, आईईसी टीम के मुकेश सिंह एवं 40 सदस्यों की पूरी टीम, गुडमार्निंग गु्रप के सुनील अग्रवाल एवं पूरी टीम, बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की श्लेषा शुक्ला, अंशुमान गुप्ता, अमर कुशवाहा, हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन से तमन्ना अंसारी, संदीप गुप्ता, शैफ खान, स्व. महेशबाबू स्मृति समिति से सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के डॉ. राकेश तिवारी, गिरीश पटेल, छात्रों में प्रियंका, अखिलेश, बेबी, अनिल,
धर्मेन्द्र, नीरज, संजय, पवन, तालिब, शिवम, नीलेश, प्रीतम, कुलदीप, धीरज, सलिल, शुभम, अंबुज, आकिब, आशुतोष, मनीष, यशवंत, अनुराग, दुर्गेश, प्रियांशू, अनीता, लक्ष्मी, निशा, शालू, कृतिका, याशमीन, सपना, दिव्या, पुष्पांजलि, राखी, माला, खुशी, साधना, अर्चना, ममता, अंजली, रोशनी, खुशबू, प्रतिभा सहित कई अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
----------------
Patrika Global Fest Rewa Marathon
रीवा। रीवा शहर को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के साथ ही शांति और स्वच्छता का संदेश देने युवा, महिला सहित हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। 'पत्रिका' के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित ग्लोबल फेस्ट कार्यक्रम के तहत रीवा में गुरुवार को मैरॉथन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। यह मैराथन शहर में शांति एवं सुरक्षा के साथ ही स्वस्थ एवं स्वच्छ रीवा बनाए जाने का संदेश देने के लिए आयोजित की गई। जिसमें कई संगठनों ने अपनी सहभागिता दी।
सुबह करीब साढ़े सात बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने हरी झंडी दिखाकर दिखाकर विवेकानंद पार्क से रवाना किया। जहां से कालेज चौराहा, मानसभवन, शिल्पी प्लाजा, स्वागत भवन, साईंमंदिर, कमिश्नरी, अग्रसेन चौक, तालाहाउस, रसिया मोहल्ला होते हुए वापस विवेकानंद पार्क में समाप्त हुई। इसमें पहले तीन धावकों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी पत्रिका की ओर से एसपी और निगम आयुक्त ने प्रतिभागियों को दिए। इस मैराथन में प्रतिभागियों के साथ एसपी, निगम आयुक्त सहित अन्य कई लोगों ने साथ-साथ चक्कर लगाए।
-
सबसे कम उम्र की विदुषी रही आकर्षण
मैराथन में एसपी नवनीत भसीन के बेटी विदुषी भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। वह भी अन्य के साथ दौड़ लगाती रहीं और रुक-रुक कर पैदल भी चलती रहीं।े
---
'पत्रिका' की पहचान ही समाजिक जागरुकता की रही है : एसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि पत्रिका एक ऐसा समाचार पत्र समूह है, जो अपने दायित्वों को हर तरह से पूरा करता है। वह केवल सूचना देने तक का काम नहीं करता बल्कि लोगों में जागरुकता का प्रयास करता है। पत्रिका की पहचान ही रही है कि सामाजिक जागरुकता का कार्य खबरों के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए करता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब कोरोना से राहत मिली है तो पहले की तरह अन्य आयोजन भी पत्रिका के माध्यम से होते रहेंगे तो समाज को आगे आकर काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। मीडिया प्रशासन और पब्लिक के बीच सेतु का काम करता है। पत्रिका दोनों को अपने साथ लेकर काम करता है। इन आयोजनों से लोगों को अपनी बातें पहुंचाने का सकारात्मक मंच मिलेगा।
----
शहर को स्वच्छ एवं हराभरा बनाने सब मिलकर करें सहयोग : आयुक्त
नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने मैराथन में शामिल युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ वह शहर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने का संदेश देने निकले थे। 'पत्रिका' की पूरी टीम भी बधाई की पात्र है कि सबको एक साथ जोडऩे का काम किया। प्रशासन हो, मीडिया हो या फिर अन्य संगठन सभी अपने मूल काम के साथ समाज को गति देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में 'पत्रिका' समूह ने इस तरह का बेहतर प्रयास किया है। यह समूह शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं हराभरा बनाने में प्रयासरत रहा है। निगम आयुक्त ने सभी से अपील किया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहें और सब मिलकर एक बेहतर रीवा बनाने की दिशा में प्रयास करें।
----
'पत्रिका' का हर कार्यक्रम ऊर्जा देता है : त्रिपाठी
शहर के पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी ने कहा कि जब से शुरुआत हुई तब से वह 'पत्रिकाÓ के नियमित पाठक हैं। खबरें तो अपनी अलग पहचान की होती ही हैं, साथ ही अलग-अलग तरह के जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए नई ऊर्जा का देने का काम होता है। लोगों के स्वास्थ्य, मनोरंजन, कला-संस्कृति, सामाजिक मुद्दे, शहर की समस्याएं, जागरुकता संगोष्ठियों, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण सहित अन्य कई तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलता रहा है। इन कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
-----------
ये लोग रहे प्रमुख रूप से शामिल
मैराथन में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना, पेंटियम प्वाइंट कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार, पीआरओ सुरेन्द्र सिंह बघेल, आईईसी टीम के मुकेश सिंह एवं 40 सदस्यों की पूरी टीम, गुडमार्निंग गु्रप के सुनील अग्रवाल एवं पूरी टीम, बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की श्लेषा शुक्ला, अंशुमान गुप्ता, अमर कुशवाहा, हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन से तमन्ना अंसारी, संदीप गुप्ता, शैफ खान, स्व. महेशबाबू स्मृति समिति से सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के डॉ. राकेश तिवारी, गिरीश पटेल, छात्रों में प्रियंका, अखिलेश, बेबी, अनिल,
धर्मेन्द्र, नीरज, संजय, पवन, तालिब, शिवम, नीलेश, प्रीतम, कुलदीप, धीरज, सलिल, शुभम, अंबुज, आकिब, आशुतोष, मनीष, यशवंत, अनुराग, दुर्गेश, प्रियांशू, अनीता, लक्ष्मी, निशा, शालू, कृतिका, याशमीन, सपना, दिव्या, पुष्पांजलि, राखी, माला, खुशी, साधना, अर्चना, ममता, अंजली, रोशनी, खुशबू, प्रतिभा सहित कई अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
----------------
Patrika Global Fest Rewa Marathon
रीवा। रीवा शहर को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के साथ ही शांति और स्वच्छता का संदेश देने युवा, महिला सहित हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। 'पत्रिका' के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित ग्लोबल फेस्ट कार्यक्रम के तहत रीवा में गुरुवार को मैरॉथन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। यह मैराथन शहर में शांति एवं सुरक्षा के साथ ही स्वस्थ एवं स्वच्छ रीवा बनाए जाने का संदेश देने के लिए आयोजित की गई। जिसमें कई संगठनों ने अपनी सहभागिता दी।
सुबह करीब साढ़े सात बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने हरी झंडी दिखाकर दिखाकर विवेकानंद पार्क से रवाना किया। जहां से कालेज चौराहा, मानसभवन, शिल्पी प्लाजा, स्वागत भवन, साईंमंदिर, कमिश्नरी, अग्रसेन चौक, तालाहाउस, रसिया मोहल्ला होते हुए वापस विवेकानंद पार्क में समाप्त हुई। इसमें पहले तीन धावकों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी पत्रिका की ओर से एसपी और निगम आयुक्त ने प्रतिभागियों को दिए। इस मैराथन में प्रतिभागियों के साथ एसपी, निगम आयुक्त सहित अन्य कई लोगों ने साथ-साथ चक्कर लगाए।
-
सबसे कम उम्र की विदुषी रही आकर्षण
मैराथन में एसपी नवनीत भसीन के बेटी विदुषी भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। वह भी अन्य के साथ दौड़ लगाती रहीं और रुक-रुक कर पैदल भी चलती रहीं।े
---
'पत्रिका' की पहचान ही समाजिक जागरुकता की रही है : एसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि पत्रिका एक ऐसा समाचार पत्र समूह है, जो अपने दायित्वों को हर तरह से पूरा करता है। वह केवल सूचना देने तक का काम नहीं करता बल्कि लोगों में जागरुकता का प्रयास करता है। पत्रिका की पहचान ही रही है कि सामाजिक जागरुकता का कार्य खबरों के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए करता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब कोरोना से राहत मिली है तो पहले की तरह अन्य आयोजन भी पत्रिका के माध्यम से होते रहेंगे तो समाज को आगे आकर काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। मीडिया प्रशासन और पब्लिक के बीच सेतु का काम करता है। पत्रिका दोनों को अपने साथ लेकर काम करता है। इन आयोजनों से लोगों को अपनी बातें पहुंचाने का सकारात्मक मंच मिलेगा।
----
शहर को स्वच्छ एवं हराभरा बनाने सब मिलकर करें सहयोग : आयुक्त
नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने मैराथन में शामिल युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ वह शहर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने का संदेश देने निकले थे। 'पत्रिका' की पूरी टीम भी बधाई की पात्र है कि सबको एक साथ जोडऩे का काम किया। प्रशासन हो, मीडिया हो या फिर अन्य संगठन सभी अपने मूल काम के साथ समाज को गति देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में 'पत्रिका' समूह ने इस तरह का बेहतर प्रयास किया है। यह समूह शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं हराभरा बनाने में प्रयासरत रहा है। निगम आयुक्त ने सभी से अपील किया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहें और सब मिलकर एक बेहतर रीवा बनाने की दिशा में प्रयास करें।
----
'पत्रिका' का हर कार्यक्रम ऊर्जा देता है : त्रिपाठी
शहर के पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी ने कहा कि जब से शुरुआत हुई तब से वह 'पत्रिकाÓ के नियमित पाठक हैं। खबरें तो अपनी अलग पहचान की होती ही हैं, साथ ही अलग-अलग तरह के जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए नई ऊर्जा का देने का काम होता है। लोगों के स्वास्थ्य, मनोरंजन, कला-संस्कृति, सामाजिक मुद्दे, शहर की समस्याएं, जागरुकता संगोष्ठियों, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण सहित अन्य कई तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलता रहा है। इन कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
-----------
ये लोग रहे प्रमुख रूप से शामिल
मैराथन में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना, पेंटियम प्वाइंट कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार, पीआरओ सुरेन्द्र सिंह बघेल, आईईसी टीम के मुकेश सिंह एवं 40 सदस्यों की पूरी टीम, गुडमार्निंग गु्रप के सुनील अग्रवाल एवं पूरी टीम, बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की श्लेषा शुक्ला, अंशुमान गुप्ता, अमर कुशवाहा, हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन से तमन्ना अंसारी, संदीप गुप्ता, शैफ खान, स्व. महेशबाबू स्मृति समिति से सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के डॉ. राकेश तिवारी, गिरीश पटेल, छात्रों में प्रियंका, अखिलेश, बेबी, अनिल,
धर्मेन्द्र, नीरज, संजय, पवन, तालिब, शिवम, नीलेश, प्रीतम, कुलदीप, धीरज, सलिल, शुभम, अंबुज, आकिब, आशुतोष, मनीष, यशवंत, अनुराग, दुर्गेश, प्रियांशू, अनीता, लक्ष्मी, निशा, शालू, कृतिका, याशमीन, सपना, दिव्या, पुष्पांजलि, राखी, माला, खुशी, साधना, अर्चना, ममता, अंजली, रोशनी, खुशबू, प्रतिभा सहित कई अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
----------------
Patrika Global Fest Rewa Marathon
रीवा। रीवा शहर को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के साथ ही शांति और स्वच्छता का संदेश देने युवा, महिला सहित हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। 'पत्रिका' के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित ग्लोबल फेस्ट कार्यक्रम के तहत रीवा में गुरुवार को मैरॉथन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। यह मैराथन शहर में शांति एवं सुरक्षा के साथ ही स्वस्थ एवं स्वच्छ रीवा बनाए जाने का संदेश देने के लिए आयोजित की गई। जिसमें कई संगठनों ने अपनी सहभागिता दी।
सुबह करीब साढ़े सात बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने हरी झंडी दिखाकर दिखाकर विवेकानंद पार्क से रवाना किया। जहां से कालेज चौराहा, मानसभवन, शिल्पी प्लाजा, स्वागत भवन, साईंमंदिर, कमिश्नरी, अग्रसेन चौक, तालाहाउस, रसिया मोहल्ला होते हुए वापस विवेकानंद पार्क में समाप्त हुई। इसमें पहले तीन धावकों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी पत्रिका की ओर से एसपी और निगम आयुक्त ने प्रतिभागियों को दिए। इस मैराथन में प्रतिभागियों के साथ एसपी, निगम आयुक्त सहित अन्य कई लोगों ने साथ-साथ चक्कर लगाए।
-
सबसे कम उम्र की विदुषी रही आकर्षण
मैराथन में एसपी नवनीत भसीन के बेटी विदुषी भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। वह भी अन्य के साथ दौड़ लगाती रहीं और रुक-रुक कर पैदल भी चलती रहीं।े
---
'पत्रिका' की पहचान ही समाजिक जागरुकता की रही है : एसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि पत्रिका एक ऐसा समाचार पत्र समूह है, जो अपने दायित्वों को हर तरह से पूरा करता है। वह केवल सूचना देने तक का काम नहीं करता बल्कि लोगों में जागरुकता का प्रयास करता है। पत्रिका की पहचान ही रही है कि सामाजिक जागरुकता का कार्य खबरों के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए करता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब कोरोना से राहत मिली है तो पहले की तरह अन्य आयोजन भी पत्रिका के माध्यम से होते रहेंगे तो समाज को आगे आकर काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। मीडिया प्रशासन और पब्लिक के बीच सेतु का काम करता है। पत्रिका दोनों को अपने साथ लेकर काम करता है। इन आयोजनों से लोगों को अपनी बातें पहुंचाने का सकारात्मक मंच मिलेगा।
----
शहर को स्वच्छ एवं हराभरा बनाने सब मिलकर करें सहयोग : आयुक्त
नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने मैराथन में शामिल युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ वह शहर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने का संदेश देने निकले थे। 'पत्रिका' की पूरी टीम भी बधाई की पात्र है कि सबको एक साथ जोडऩे का काम किया। प्रशासन हो, मीडिया हो या फिर अन्य संगठन सभी अपने मूल काम के साथ समाज को गति देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में 'पत्रिका' समूह ने इस तरह का बेहतर प्रयास किया है। यह समूह शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं हराभरा बनाने में प्रयासरत रहा है। निगम आयुक्त ने सभी से अपील किया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहें और सब मिलकर एक बेहतर रीवा बनाने की दिशा में प्रयास करें।
----
'पत्रिका' का हर कार्यक्रम ऊर्जा देता है : त्रिपाठी
शहर के पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी ने कहा कि जब से शुरुआत हुई तब से वह 'पत्रिकाÓ के नियमित पाठक हैं। खबरें तो अपनी अलग पहचान की होती ही हैं, साथ ही अलग-अलग तरह के जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए नई ऊर्जा का देने का काम होता है। लोगों के स्वास्थ्य, मनोरंजन, कला-संस्कृति, सामाजिक मुद्दे, शहर की समस्याएं, जागरुकता संगोष्ठियों, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण सहित अन्य कई तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलता रहा है। इन कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
-----------
ये लोग रहे प्रमुख रूप से शामिल
मैराथन में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना, पेंटियम प्वाइंट कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार, पीआरओ सुरेन्द्र सिंह बघेल, आईईसी टीम के मुकेश सिंह एवं 40 सदस्यों की पूरी टीम, गुडमार्निंग गु्रप के सुनील अग्रवाल एवं पूरी टीम, बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की श्लेषा शुक्ला, अंशुमान गुप्ता, अमर कुशवाहा, हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन से तमन्ना अंसारी, संदीप गुप्ता, शैफ खान, स्व. महेशबाबू स्मृति समिति से सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के डॉ. राकेश तिवारी, गिरीश पटेल, छात्रों में प्रियंका, अखिलेश, बेबी, अनिल,
धर्मेन्द्र, नीरज, संजय, पवन, तालिब, शिवम, नीलेश, प्रीतम, कुलदीप, धीरज, सलिल, शुभम, अंबुज, आकिब, आशुतोष, मनीष, यशवंत, अनुराग, दुर्गेश, प्रियांशू, अनीता, लक्ष्मी, निशा, शालू, कृतिका, याशमीन, सपना, दिव्या, पुष्पांजलि, राखी, माला, खुशी, साधना, अर्चना, ममता, अंजली, रोशनी, खुशबू, प्रतिभा सहित कई अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
----------------
Patrika Global Fest Rewa Marathon
रीवा। रीवा शहर को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के साथ ही शांति और स्वच्छता का संदेश देने युवा, महिला सहित हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। 'पत्रिका' के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित ग्लोबल फेस्ट कार्यक्रम के तहत रीवा में गुरुवार को मैरॉथन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई। यह मैराथन शहर में शांति एवं सुरक्षा के साथ ही स्वस्थ एवं स्वच्छ रीवा बनाए जाने का संदेश देने के लिए आयोजित की गई। जिसमें कई संगठनों ने अपनी सहभागिता दी।
सुबह करीब साढ़े सात बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने हरी झंडी दिखाकर दिखाकर विवेकानंद पार्क से रवाना किया। जहां से कालेज चौराहा, मानसभवन, शिल्पी प्लाजा, स्वागत भवन, साईंमंदिर, कमिश्नरी, अग्रसेन चौक, तालाहाउस, रसिया मोहल्ला होते हुए वापस विवेकानंद पार्क में समाप्त हुई। इसमें पहले तीन धावकों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी पत्रिका की ओर से एसपी और निगम आयुक्त ने प्रतिभागियों को दिए। इस मैराथन में प्रतिभागियों के साथ एसपी, निगम आयुक्त सहित अन्य कई लोगों ने साथ-साथ चक्कर लगाए।
-
सबसे कम उम्र की विदुषी रही आकर्षण
मैराथन में एसपी नवनीत भसीन के बेटी विदुषी भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। वह भी अन्य के साथ दौड़ लगाती रहीं और रुक-रुक कर पैदल भी चलती रहीं।े
---
'पत्रिका' की पहचान ही समाजिक जागरुकता की रही है : एसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि पत्रिका एक ऐसा समाचार पत्र समूह है, जो अपने दायित्वों को हर तरह से पूरा करता है। वह केवल सूचना देने तक का काम नहीं करता बल्कि लोगों में जागरुकता का प्रयास करता है। पत्रिका की पहचान ही रही है कि सामाजिक जागरुकता का कार्य खबरों के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए करता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब कोरोना से राहत मिली है तो पहले की तरह अन्य आयोजन भी पत्रिका के माध्यम से होते रहेंगे तो समाज को आगे आकर काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। मीडिया प्रशासन और पब्लिक के बीच सेतु का काम करता है। पत्रिका दोनों को अपने साथ लेकर काम करता है। इन आयोजनों से लोगों को अपनी बातें पहुंचाने का सकारात्मक मंच मिलेगा।
----
शहर को स्वच्छ एवं हराभरा बनाने सब मिलकर करें सहयोग : आयुक्त
नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीना ने मैराथन में शामिल युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ वह शहर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने का संदेश देने निकले थे। 'पत्रिका' की पूरी टीम भी बधाई की पात्र है कि सबको एक साथ जोडऩे का काम किया। प्रशासन हो, मीडिया हो या फिर अन्य संगठन सभी अपने मूल काम के साथ समाज को गति देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में 'पत्रिका' समूह ने इस तरह का बेहतर प्रयास किया है। यह समूह शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं हराभरा बनाने में प्रयासरत रहा है। निगम आयुक्त ने सभी से अपील किया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहें और सब मिलकर एक बेहतर रीवा बनाने की दिशा में प्रयास करें।
----
'पत्रिका' का हर कार्यक्रम ऊर्जा देता है : त्रिपाठी
शहर के पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी ने कहा कि जब से शुरुआत हुई तब से वह 'पत्रिकाÓ के नियमित पाठक हैं। खबरें तो अपनी अलग पहचान की होती ही हैं, साथ ही अलग-अलग तरह के जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए नई ऊर्जा का देने का काम होता है। लोगों के स्वास्थ्य, मनोरंजन, कला-संस्कृति, सामाजिक मुद्दे, शहर की समस्याएं, जागरुकता संगोष्ठियों, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण सहित अन्य कई तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलता रहा है। इन कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
-----------
ये लोग रहे प्रमुख रूप से शामिल
मैराथन में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना, पेंटियम प्वाइंट कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार, पीआरओ सुरेन्द्र सिंह बघेल, आईईसी टीम के मुकेश सिंह एवं 40 सदस्यों की पूरी टीम, गुडमार्निंग गु्रप के सुनील अग्रवाल एवं पूरी टीम, बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की श्लेषा शुक्ला, अंशुमान गुप्ता, अमर कुशवाहा, हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन से तमन्ना अंसारी, संदीप गुप्ता, शैफ खान, स्व. महेशबाबू स्मृति समिति से सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज के डॉ. राकेश तिवारी, गिरीश पटेल, छात्रों में प्रियंका, अखिलेश, बेबी, अनिल,
धर्मेन्द्र, नीरज, संजय, पवन, तालिब, शिवम, नीलेश, प्रीतम, कुलदीप, धीरज, सलिल, शुभम, अंबुज, आकिब, आशुतोष, मनीष, यशवंत, अनुराग, दुर्गेश, प्रियांशू, अनीता, लक्ष्मी, निशा, शालू, कृतिका, याशमीन, सपना, दिव्या, पुष्पांजलि, राखी, माला, खुशी, साधना, अर्चना, ममता, अंजली, रोशनी, खुशबू, प्रतिभा सहित कई अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
----------------
Hindi News / Photo Gallery / Special / Patrika Global Fest ; शहर में शांति और स्वच्छता का संदेश देने हर उम्र के लोग दौड़े